Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने आज यानी 15 दिसंबर को जयपुर (Jaipur) के अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ली. वहीं दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी शामिल हुए. गहलोत इस कार्यक्रम में अपने कट्टर प्रतिद्वंदी गजेंद्र सिंह शेखवत (Gajendra Singh Shekhwat) के ठीक पास में बैठे नजर आए. वहीं शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें एक दूसरे के साथ बात करते भी देखा गया.


अशोक गहलोत ने कई बार केंद्रीय मंत्री शेखावत पर निशाना साधते हुए उन पर संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं. इसके बदले में गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. वहीं इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं.



मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान न करने पर हमलावर थे गहलोत
गौरतलब है कि चुनावी नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच अशोक गहलोत ने सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी यहां पर मुख्यमंत्री नहीं चुन पा रही है. आखिर इसमें देरी क्यों लग रही है? अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा था कि विधानसभा चुनावों के परिणाम के 8 दिन बीत जाने के बाद भी बीजेपी अपना मुख्यमंत्री नहीं चुन पाई है. जिस पर बीजेपी की तरफ से बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार करते हुए कहा था कि उन्हें अपने नेता प्रतिपक्ष को चुनने पर ध्यान चाहिए न कि बीजेपी के सीएम चुनने पर सवाल करें. 




यह भी पढ़ें: 


Rajasthan CM Oath Taking Live: सवा 11 बजे राजस्थान CM की शपथ लेंगे भजन लाल, समारोह में शामिल होने जयपुर पहुंचे कई राज्यों के मुख्यमंत्री