Rajasthan News Today: राजस्थान में शिक्षक दिवस पर इस बार सरकार विशेष तैयारी कर रही है. शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर को प्रदेश के 55 हजार 800 बच्चों को टैबलेट बांटे जाएंगे. इसको लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर काफी एक्टिव हैं.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षक दिवस की तैयारियों की समीक्षा की है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षक दिवस पर जयपुर में मुख्य समारोह आयोजित होगा.
सीएम 11 छात्रों को देंगे टैबलेट
शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विद्यार्थियों को टेबलेट देंगे. प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ टैबलेट बांटे जाएंगे. इससे पहले टैबलेट को सभी जिलों में पहुंचा दिया गया है.
स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसी दिन टैबलेट को छात्रों वितरित करेंगे. राजधानी जयपुर में मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 11 बच्चों को टैबलेट देंगे. इस दौरान प्रदेश के बाकी जिलों में सभी बच्चों को एक साथ टैबलेट बांटे जाएंगे.
इन अधिकारियों के साथ शिक्षा मंत्री ने की बात
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और पदेन जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और प्रारम्भिक, प्राचार्य, डायट, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक और समसा से बातचीत की.
इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पदेन ब्लॉक संदर्भ केन्द्र प्रभारी, पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, शहरी संकुल प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों से संपर्क किया है.
मदन दिलावर ने 5 सितंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के लाइव कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे.
क्या रहा पौधारोपण का हाल?
'हरियालो राजस्थान' कार्यक्रम के तहत 7 जिलों सवाई माधोपुर में 146.28 फीसदी, जयपुर में 123.89 फीसदी, झुंझुनू में 120.29 फीसदी, कोटा में 114.63 फीसदी, करौली में 105.16 फीसदी, डूंगरपुर में 103.66 फीसदी और दौसा में 101.21 फीसदी पौधारोपण हुआ.
अधिकरियों को दिए गए ये निर्देश
लगाए गए पौधों की देख भाल के लिए पंचायती राज विभाग का सहयोग लेने और प्रखर राजस्थान अभियान 9 सितंबर से 2 अक्टूबर के दौरान विद्यार्थियों में पठन कौशल के प्रति रूचि पैदा करने के भी निर्देश दिए.
जिन विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है, वहां पर भी 'जल जीवन मिशन' के तहत पेयजल कनेक्शन करवाने, विद्यालयों और खेल मैदानों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसल, यात्रा पर निकलने पहले देखें लिस्ट