Rajasthan News Today: राजस्थान राज्य कर्मचारियों को भजनलाल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. राजस्थान सरकार ने शुक्रवार (28 जून) को राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 16 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है.


प्रदेश के पेंशनभोगियों के लिए भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली भजनलाल सरकार ने राहत दी है. इसके तहत राजस्थान सरकार ने पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता में भी नौ फीसदी इजाफा करने का ऐलान किया है. इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पहले ट्विटर) के माध्यम से किया है. 






सोशल मीडिया पर सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, "सुशासन को समर्पित प्रदेश सरकार ने पांचवें और छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 16 फीसदी और पेंशनभोगियों के मंहगाई भत्ते में नौ फीसदी की वृद्धि का निर्णय लिया है."


उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले के परिणामस्वरूप पांचवें वेतनमान में महंगाई भत्ता 427 फीसदी से बढ़कर अब 443 फीसदी और छठे वेतनमान में 230 फीसदी से बढ़कर अब 239 फीसदी हो गया है.


'सभी वर्ग के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध'
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अनुसार, "यह निर्णय कर्मठता का प्रतीक हमारे राज्य कर्मचारियों के जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि की नई सुबह लेकर आएगी." उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 'आपणो अग्रणी राजस्थान' के विजन के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के सर्वांगीण उत्थान के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.


आम चुनाव से पहले भी बढ़ा था महंगाई भत्ता
राजस्थान सरकार के इस फैसले से लगभग 7 लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों को सीधा फायदा पहुंचेगा. यह आदेश 1 जनवरी 2024 से प्रभावी माना जाएगा. इससे पहले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भजनलाल सरकार ने इस साल मार्च माह में राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी के इजाफे का ऐलान किया था. चुनाव के बाद प्रदेश सरकार ने एक बार फिर राज्य कर्माचिरयों को बड़ा तोहफा दिया है. 


ये भी पढ़ें: राजस्थान में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर वैर विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, कह दी बड़ी बात