Rajasthan Politics: अशोक गहलोत का तंज, '7 दिनों में एक सीएम तय नहीं कर पाई बीजेपी, नए मुख्यमंत्री का काम भी मुझे...',
Rajasthan BJP CM Face: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. किसे सीएम बनाया जाएगा, इसे लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं है. इस पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निशाना साधा है.
Rajasthan CM Name Discussion: राजस्थान विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी में अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रही है. राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री को कयासों का बाजार गर्म है. वहीं हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 दिसंबर को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन राज्यपाल कलराज मिश्रा ने उनसे अगले मुख्यमंत्री के चयन तक पद पर बने रहने का आग्रह किया है.
मीडिया से बात करते हुए शनिवार (9 दिसंबर) को कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये है. उन्होंने कहा कि अगर इतने दिनों तक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के चयन नहीं किया होता तो बीजेपी शोर मचाने लगती. कांग्रेस पर आंतरिक झगड़ों का आरोप लगाने लगते. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड का जिक्र करते हुए राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस मामले में एनआईए की जांच से हमें कोई आपत्ति नहीं है, इससे जुड़े दस्तावेज पर मुझे हस्ताक्षर करना पड़ा. हालांकि यह नए सीएम का काम था.
सीएम के चुनाव में देरी पर गहलोत का तंज
राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि "एनआईए जांच दस्तावेज पर नए सीएम को लिखना चाहिए था. हालांकि माननीय राज्यपाल ने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाया है, नए सीएम के शपथ ग्रहण तक इसलिए ये काम मुझे करना पड़ा." बीजेपी द्वारा सीएम के चयन में की जा रही लेटलतीफी पर तंज कसते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि "इससे उनकी पोल खुल गई है. वह 6 से 7 दिनों तक एक सीएम का चयन नहीं कर पाये और कहते हैं कि हम दुनिया की सबसे अनुशासित पार्टी हैं."
पूर्व सीएम गहलोत कहा कि विधानसभा के चुनाव में हमने जो शानदार योजनाएं पेश की है. उस पर किसी तरह की चर्चा नहीं है. प्रधानमंत्री के नाम पर चुनाव जीता है. प्रधानमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं. प्रदेश में यह विधानसभा चुनाव था उसी के आधार पर हमने जो काम किया था. हमारी जो योजनाएं कमियां थी उसमें क्या सुधार करना था. उस पर चर्चा की जानी थी. लेकिन यह झूठ पर चुनाव जीतकर आए हैं, इन्होंने हिंदू मुस्लिम भी किया मुसलमान को 50 लाख रुपए मुआवजा और हिंदुओं को 5 लाख रुपए का मुआवजे का झूठ भी फैलाया था.
पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि हमने चुनाव से पहले भी यही कहा था कि लोकतंत्र में जनता माई बाप हैं. उनका फैसला हम स्वीकार करेंगे. हमने स्वीकार किया है. आने वाली गवर्नमेंट को भी शुभकामनाएं हालांकि बनेगी कब अभी यह पता नहीं है.
'बीजेपी के पास नहीं है कोई मुद्दा'
प्रदेश में कांग्रेस की हार को लेकर होने वाली समीक्षा बैठके सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि हम चाहते थे कि चुनाव लोकल मुद्दों पर लड़े जाएं. पांच साल की जो हमारी जो परफार्मेंस थी, उसमें प्रधानमंत्री, गृहमंत्री या अन्य मुख्यमंत्री जो चुनाव के दौरान यहां आए किसी ने इस पर चर्चा नहीं की. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी में पांच साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार द्वारा किये गए कार्यों की किसी ने नहीं चर्चा की. वह (बीजेपी) कन्हैया लाल जैसे मुद्दों पर झूठ बोलते रहे. इन्होंने ध्रवीकरण, तनाव बढ़ाने वाले और भड़काऊ भाषण दिये गए पूरे चुनाव के दौरान हिंदू मुस्लिम किए गए. लोकतंत्र में जनता ही माई-बाप है और हमें उनका फैसला स्वीकार है.
अशोक गहलोत ने केंद्रीय एजेंसियों पर उठाए सवाल
बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अशोक गहलोत ने कहा "बीजेपी ने राजस्थान चुनाव में धुर्वीकरण, राष्ट्रवाद, हिंदू-मुस्लिम जैसे मुद्दों के जरिये भड़काने वाले कार्य किया. ये (बीजेपी) लोग लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोग हैं, संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले लोग हैं." केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने का कि ये सरकार के ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई की दुरुपयोग कर रहे हैं. चुनाव तय होते ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के घर में घुस गए और वैभव गहलोत के नोटिस देकर बुला लिया. ये पूरे देश के अंदर डिस्टर्बेंस पैदा कर रहे हैं और वे इसमें में माहिर. उन्हें जनता आज नहीं तो कल जवाब जरुर देगी."
ये भी पढ़ें: