Mulayam Singh Yadav Funeral: मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम गहलोत, अखिलेश से मुलाकात कर जताया शोक
सीएम अशोक गहलोत ने मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
![Mulayam Singh Yadav Funeral: मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम गहलोत, अखिलेश से मुलाकात कर जताया शोक Rajasthan CM Gehlot attended the funeral of Mulayam Singh Yadav met Akhilesh Yadav ann Mulayam Singh Yadav Funeral: मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम गहलोत, अखिलेश से मुलाकात कर जताया शोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/1aa8630d3b79bedb6f0c7fbf0ffe653e1665491301777210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mulayam Singh Yadav Last Rites: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सैफई में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव व अन्य परिजन से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया और सांत्वना दी.
'अनुभवी राजनेता के रूप में अहम योगदान'
अशोक गहलोत ने कहा, "पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर मेरी संवेदना है. एक अनुभवी राजनेता के रूप में उनका योगदान बहुत बड़ा था. कामना है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले."
गुरुग्राम के अस्पताल में हुआ था निधन
मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. 82 साल की उम्र में सोमवार को उनका निधन हो गया था. उनका पार्थिव शरीर सोमवार शाम सैफई लाया गया था. मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद यादव का शव अंतिम दर्शन के लिए रखा. उनका अंतिम दर्शन के लिए समर्थक साइकिल, मोटरसाइकिल, कार, एसयूवी और परिवहन के अन्य साधनों पर सवार होकर देश-प्रदेश के कोने-कोने से सैफई पहुंचे थे. अंतिम संस्कार में शामिल होने आए अधिकांश लोग सफेद कपड़े पहने थे. ऐसे में उस वक्त सैफई दूधिया सागर की तरह दिखाई दिया.
बता दें कि अशोक गहलोत मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में खुद शामिल हुए थे. कांग्रेस आलाकमान की तरफ से उन्हें नहीं भेजा जा रहा है. मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में कांग्रेस ने भूपेश बघेल और कमलनाथ को अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा था.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)