REET 2022: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को होने जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा REET 2022 में नकल रोकना और परीक्षा को सफल आयोजन करवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी.


राजस्थान में दिन-प्रतिदिन नकल गिरोह और पेपर लीक कराने वाले लोग सामने आ रहे हैं इसलिए सरकार के द्वारा अब और भी कड़े नियम बनाए गए हैं. जिसके तहत बहुत सी चीजों में बदलाव किया गया है. रीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को 6 दिन मुफ्त में परिवहन की सुविधा मिलेगी. 23 और 24 जुलाई के दो दिन पहले और दो दिन बाद निःशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.


ये है परीक्षा टाइमिंग


रीट परीक्षा में करीब 16 लाख अभ्यार्थी भाग लेंगे. रीट परीक्षार्थियों की एग्जाम सीट और एग्जाम डेट की डिटेल जारी कर दी गई है. अब परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड कुछ दिनों में जारी कर दिए जाएंगे. रीट पेपर 1 (लेवल-2) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और रीट पेपर 2 (लेवल- 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.


कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी. एडमिट कार्ड जारी होने के इंतजार के बीच राजस्थान बोर्ड ने रीट परीक्षा 2022 की संशोधित विज्ञप्ति जारी की है. नई विज्ञप्ति में पुलिस फ्रिस्किंग और अन्य जांच के लिए रीट अभ्यर्थियों से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए कहा गया है.


नकल करने वालों पर प्रशासन सख्त


रीट की परीक्षा से जुड़े सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV Cameras लगाए गए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति पेपर लीक या नकल करवाने के बारे में सोच भी ना सकें. रीट की संशोधित विज्ञप्ति में परीक्षा के रिपोर्टिंग टाइम में बदलाव किया गया है. पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक प्रवेश दिया जाना था लेकिन अब उन्हें एग्जाम सेंटर में एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा.


यानी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र एक घंटा पहले हर हाल में पहुंच जाना है. उसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी. जैसे पहली शिफ्ट की परीक्षा अगर 10 बजे शुरू होनी है तो अभ्यर्थियों को 9 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं दोपहर की शिफ्ट में अगर परीक्षा 3 बजे से शुरू होनी है तो उन्हें 2 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी.


इन समानों की होगी नो एंट्री


घड़ियां, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी अन्य प्रकार की ज्वेलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
परीक्षार्थी मोबाईल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी न लेकर आएं. इन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं उन्हें परीक्षा केंद्रों पर मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे़,क्योंकि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर अपने खुद के मास्क नहीं ले जा सकते. रीट की परीक्षा पर इंटेलिजेंस के द्वारा पूरी नजर रखी जाएगी. अगर किसी भी व्यक्ति पर या अभ्यार्थी पर शक होने पर, उसे तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सभी बड़े शहरों में अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं, ताकि अभ्यार्थियों को आने जाने में बिल्कुल भी समस्या का सामना ना करना पड़े. 


Sri Ganganagar News: राजस्थान में आफत की बारिश, बाढ़ का जायजा लेने निकली कलेक्टर खुद पानी में फंसीं


Ajmer News: अजमेर के सबसे पुराने पिकनिक स्पॉट का कायापलट, 3.18 करोड़ की लागत से फॉयसागर उद्यान का हुआ सौन्दर्यीकरण