CM Gehlot on Udaipur Murder: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तीन दिन के जोधपुर दौरे पर हैं. जोधपुर पहुंचे सीएम गहलोत का एयरपोर्ट पर और बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. एयरपोर्ट पर सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए उदयपुर की घटना को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा देश का माहौल खराब हो रहा है. हम सब को मिलकर काम करना होगा. 


पीएम मोदी को शांति के लिए करनी चाहिए अपील


सीएम अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि उदयपुर में जो घटना हुई है वह बहुत चिंता बढ़ा रही है. देश में हर जगह गली मोहल्ले में इस तरह का माहौल हो गया है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शांति बनाए रखने की अपील करें. उन्हें सांप्रदायिक सौहार्द के लिए अपील करनी चाहिए क्योंकि उनकी बात सब लोग सुनते हैं. वहीं उदयपुर में हुई घटना के बाद स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है.


उदयपुर में मर्डर
दरअसल, उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन करने वाले की गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस घटना में मृतक कन्हैयालाल तेली (40) की धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है. मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार 2 बदमाश आए. कपड़े का नाप देने का बहाना बनाकर वह दुकान में घुसे. कन्हैयालाल कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया. उन पर तलवार से कई हमले किए जिस कारण मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से पूरे प्रदेश में माहौल खराब हो गया. फिलहाल पुलिस स्थिति को सुधारने में लगी हुई है.


यह भी पढ़ें:


Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड के बाद शहर के सात थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू, पूरे शहर में इंटरनेट सेवा बंद


Udaipur Murder Case Live: उदयपुर की घटना के बाद राजस्थान में धारा 144 लागू, जांच के लिए SIT का गठन, NIA को भेजा गया