Watch: सीएम गहलोत भाषण देने के लिए उठे तो लगे मोदी- मोदी के नारे, फिर PM कुर्सी से उठे और...
राजस्थान में आगामी विधासभा चुनावों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा करने नाथद्वारा पहुंचे. पीएम मोदी ने इस दौरान 4 राष्ट्री राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का शिलन्यास और लोकर्पण किया.
PM Narendra Modi Udaipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आज बुधवार को उदयपुर संभाग (Udaipur Division) के नाथद्वारा (Nathdwara) में विशाल सभा हुई. इससे पहले पीएम मोदी ने श्रीनाथ प्रभु के दर्शन किये और रोड शो किया. इस दौरान सभा में राज्यपाल, सीएम, मंत्री, सांसद उपस्थित हुए. इस दौरान सभी ने बारी- बारी सभा संबोधित किया. लेकिन चौकाने वाली स्थिति तब हुई जब भाषण देने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) उठे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाषण के लिए उठते ही पीएम मोदी को भी कुर्सी से उठना पड़ गया. यहीं नहीं स्थिति को काबू करने के लिए पीएम मोदी ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष तक को उठाया. इसका वीडियो वायरल होते ही ये राजनीतिक गलियारों सहित आम लोगों में चर्चा का विषय बन गया.
सीएम गहलोत के भाषण के लिए उठते ही लगे मोदी- मोदी के नारे
दरअसल मंच से संबोधन देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम पुकारा गया. इसके बाद जैसे ही सीएम अशोक गहलोत भाषण देने के लिए उठे तो दर्शकों में से जोर- शोर से मोदी- मोदी का नारा गूंजने लगा. हालात को देख पीएम मोदी हाथ का इशारा कर लोगों को चुप रहने की कहा. इसके बाद शोर कम हुआ लेकिन फिर भी कुछ युवा नारे लगाते ही रहे. इसके बाद पीएम मोदी ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की तरफ इशारा किया.
नाथद्वारा में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा हुई. जैसे ही सीएम अशोम गहलोत संबोधन देने खड़े हुए तो मोदी-मोदी नारे लगे. फिर मोदी कुर्सी से उठे और चुप कराया. pic.twitter.com/z3BMBnWLPQ
— vipin solanki (@vipins_abp) May 10, 2023">
पीएम मोदी दर्शकों को कराते रहे शांत
इसके बाद सीपी जोशी खड़े हुए और लोगों को शांत करने की कोशिश की. फिर भी प्रधानमंत्री के नाम के नारों की आवाजें बंद नहीं हुई, थोड़ी देर शांत रहने के बाद कुछ ही पल में फिर से नारे लगने लगे. जिसके बाद पीएम मोदी कुर्सी से उठे और लोगों को शांत किया. इस बीच सीएम अशोक गहलोत अपना संबोधन शुरू कर चुके थे. नाथद्वारा में सभा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सिरोही रोड पहुंचे जहां उनका लोगों ने भव्य स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: नाथद्वारा में बोले CM अशोक गहलोत- 'बनी रहे बीजेपी-कांग्रेस के साथ होने की परंपरा...'