Udaypur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर दौरे पर है. सुबह से लेकर अब तक और शाम तक विभिन्न कार्यक्रम में भाग लिया और लेंगे. 14 दिन में यह तीसरा दौरा है. वहीं इस दौरे में अब महाराणा प्रताप को लेकर सीएम गहलोत ने बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने राजस्थान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड बनाने की घोषणा की. इस घोषणा को लेकर चारों तरफ चर्चाओं का माहौल है. 


चर्चाएं है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में मेवाड़ ने पिछड़ी कांग्रेस को सीएम गहलोत ऑक्सीजन दे रहे हैं. लगातार दौरे तो कर रहे हैं साथ ही घोषणाएं भी कर रहे हैं. महाराणा प्रताप से जुड़ी घोषणा करने पर चर्चाए चल रही है कि सीएम ने इस घोषणा से राजपूत वोट को साधा है. सिर्फ बोर्ड ही नहीं, महाराणा प्रताप को लेकर अन्य घोषणाएं भी की है. 


सीएम के बैक टू बैक कार्यक्रम
सीएम के बैक 2 बैक कार्यक्रम की बात करे तो वह रविवार रात को ही उदयपुर आ गए थे और कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला के पुत्र के शादी समारोह में पहुंचे और फिर फतहसागर झील पर युवाओं से बातचीत की. सोमवार सुबह से ही कार्यक्रम की झाड़ियां लग गई. वह जैन समाज के सम्मेलन में पहुंचे, फिर नगर निगम में महाराणा प्रताप की जयंती पर हुई सभा में गए, फिर डेयरी के कार्यक्रम में शिरकत की. अब शाम को लोककला मंडल में जाएंगे और फिर राजस्थान की तीसरी लेपर्ड सफारी का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. कल वह डूंगरपुर जाएंगे. 


यह की घोषणाएं
मुख्यमंत्री गहलोत महाराणा प्रताप की जयंती पर नगर निगम में हुई सभा में पहुंचे. यहां उन्होंने भाषण देने के साथ ही महाराणा प्रताप से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की. इसमें सीएम गहलोत ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड बनाने की घोषणा की. अब इस बोर्ड के द्वारा महाराणा प्रताप से जुड़े इतिहास को लेकर और साथ ही उनके एतिहासिक स्थलों पर काम करेंगे. यहीं नहीं, इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप की समाधि, राजतिलक स्थली और अन्य स्थलों के विकास के लिए 5 करोड़ की लागत के विकास कार्य करवाने की भी घोषणा की. इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने मीरा मेदपाट बालिका छात्रावास के समीप की भूमि को छात्रावास को आवंटित करने की भी घोषणा की.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा सेंट्रल जेल में बंद कैदी ऐसे उठा रहे है भागवत कथा का लुत्फ, 20 से 26 मई तक होगा आयोजन