(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan New CM: नए सीएम को लेकर जारी सस्पेंस के बीच वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे 5 विधायक, अभी भी सिलसिला जारी
Rajasthan CM Name Announcement: राजस्थान में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बावजूद बीजेपी ने मुख्यमंत्री के चेहरे पर सस्पेंस बरकरार रखा है. ऐसे में आज पांच विधायकों ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की है.
Rajasthan Election Result: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर जारी कयासों के बीच भारतीय जनता पार्टी के पांच विधायक आज पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मिलने पहुंचे. इन विधायकों में कोलायत विधायक अंशुमन सिंह भाटी, डेगाना विधायक अजय सिंह किलक, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौर, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री नटवर सिंह के बेटे और वैर विधानसभा के विधायक बहादुर सिंह कोली शामिल हैं.
पहले भी कई नवनिर्वाचित विधायकों ने की मुलाकात
राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को ही आ गए थे. यहां 199 सीटों पर हुए चुनाव में 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बावजूद पार्टी ने एक हफ्ते के बाद भी मुख्यमंत्री के चेहरे पर सस्पेंस बरकरार रखा है. इस बीच वसुंधरा राजे दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात कर वापस आईं और अब यूं विधायकों का उनके आवास पर उनसे मिलने आना सियासी हलचल बढ़ा रहा है. वहीं इससे पहले करीब 25 नवनिर्वाचित विधायकों ने इसी हफ्ते पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी.
राजे के चेहरे पर नहीं लड़ा गया चुनाव
ऐसे में कई लोगों ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया था, जबकि कुछ ने यह भी संकेत दिया था कि राजे को राज्य का नेतृत्व करना चाहिए. गौरतलब है कि, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजे 2003 से 2008 और 2013 से 2018 तक दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. 2018 में बीजेपी की हार और पार्टी के भीतर बदले हालात के बाद ऐसा माना जाने लगा कि राजे को किनारे कर दिया गया है. पहले के चुनावों में वह मुख्यमंत्री का चेहरा थीं, लेकिन इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की और पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल' को आगे कर चुनाव लड़ा.
ये भी पढ़ें: