Rajasthan Chief Minister News: राजस्थान में लंबे समय से चल रहे इंतजार के बाद आज यानी मंगलवार को विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का फैसला शाम चार बजे होने वाला है. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर आ रहे हैं और तीनों पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की बैठक लेंगे. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से सीएम पद की रेस के लिए कई दिग्गजों का नाम चर्चा में हैं, लेकिन अगर बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के तर्ज पर फैसला लिया, तो राजस्थान में भी एक नया चेहरा सत्ता पर काबिज होगा.  


वहीं अगर संभावित नामों की बात करें तो ये दिग्गज अभी तक सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इस रेस में वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है, लेकिन इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि, जिस तरह से वसुंधरा के गुट के तमाम नेता जीतकर आए हैं, उसके चलते उन्हें इग्नोर करना मुश्किल है. वहीं लिस्ट में दूसरा नाम जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी का है. पार्टी ने इनको जयपुर की विद्याधरनगर सीट से प्रत्याशी बनाया था. इस सीट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी नरपत सिंह राजवी का टिकट काटा गया था. दीया कुमारी को वसुंधरा राजे का विकल्प माना जा रहा है. 


अश्विनी वैष्णव के नाम की चर्चा तेज
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम भी सीएम पद के लिए जोर शोर से लिया जा रहा है. वैष्णव को साफ-सुथरे और लो प्रोफाइल नेताओं में माना जाता है. इसके साथ ही राजस्थान के नए सीएम की रेस में ओम बिड़ला का नाम भी आगे आ गया है. इन्हें भी सीएम फेस का दावेदार माना जा रहा है. वहीं बाबा बालकनाथ का नाम भी सीएम रेस में बना हुआ है. उन्होंने तिजारा विधानसभा से चुनाव जीता है.


गजेंद्र सिंह शेखावत प्रबल दावेदार
इसके साथ ही राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है. गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से सांसद हैं, उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराया था. साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और झोटवाड़ा से विधायक बने कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, यूपी सहित तीन राज्यों के प्रभारी रह चुके सुनील बंसल, मीणा समाज के बड़े नेता और सवाई माधोपुर के विधायक किरोड़ी लाल मीणा और निंबाराम का नाम सुख्यमंत्री की रेस में शामिल है.



ये भी पढ़ें: Bharatpur News: एक ग्राहक की शिकायत से जन्मी भरतपुर की वर्ल्ड फेमस गजक! मुंह में रखते ही घुल जाती है, जानें 60 साल का इतिहास