(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan CM Oath Ceremony: सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी, केसरिया झालरों की दिखेगी झलक
Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान में सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. इस समारोह को खास बनाने के लिए केसरिया झालरों और रोशनी से सजाया जा रहा है.
Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान में इस बार सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को बेहद खास बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. अल्बर्ट हॉल के सामने शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए समारोह स्थल पर बीजेपी के झंडों की झालरें लगाई जाएंगी और कार्यक्रम स्थल को केसरिया झालरों और रोशनी से सजाने की तैयारी है. इसके साथ ही साथ प्रदेश भर से लाखों कार्यकर्ताओं को बुलाये जाने की तैयारी चल रही है. ताकि विधानसभा चुनाव में मिली जीत का जोश लोकसभा चुनाव तक हाई रहे. इसलिए प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को बुलाया जा रहा है. इसके लिए आज यानी बुधवार (13 दिसंबर) को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में व्यवस्था बैठक आयोजित की गई थी.
जिसमें मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajn Lal Sharma) के अलावा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहें. शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. केंद्र के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजे गए हैं. इसी दिन दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे लाखों कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बीजेपी ने प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भिजवाया है. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस संबंध में आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई, जिसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देश दिये है.
बीजेपी के झंडो और हॉर्डिंग कटाउट सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर भी लगाये जाएंगे. इसके लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज दिनभर बैठकों का दौर चला. शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इसमें प्रबुद्धजनों सहित राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं. इसके अलावा खेल जगत और साहित्यिक जगत के खास लोगों को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलावा भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan CM: अशोक गहलोत नहीं मोहनलाल सुखाड़िया रहे राजस्थान में सबसे लंबे समय तक सीएम, देखें पूरी लिस्ट