Rajasthan CM Oath Taking Highlights: भजनलाल शर्मा बने मुख्यमंत्री, 33 साल बाद कोई ब्राह्मण बना राजस्थान का CM
Bhajan Lal Sharma Oath Taking Live: राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ग्रहण की. दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.
LIVE
Background
Rajasthan CM Oath Ceremony Live: राजस्थान विधानसभा चुनाव में रिवाज बरकरार रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत हासिल की. बीजेपी ने जीत के बाद भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया. भजनलाल के अलावा बीजेपी ने राजस्थान में दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला भी लगाया. दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है. इन तीनों ही नेताओं ने शुक्रवार यानी 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की.
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के नए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजस्थान के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हुए. रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हाल के बाहर हुए शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत भी शामिल हुए. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समरोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी शिरकती की और पूरे राजस्थान से कार्यकर्ता भी आए.
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को हराते हुए 199 विधानसभा सीटों में से 115 पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस पार्टी को महज 69 सीटें ही मिलीं. जीत के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर लंबा मंथन चला. हफ्ते भर की राजनीतिक उठा-पटक के बाद आखिरकार बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा का नाम मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया गया. उनके अलावा दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा का नाम डिप्टी सीएम के तौर पर चुना गया. इसबार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के ऐलान को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. आज यानी शुक्रवार को इस सस्पेंस से औपचारिक पर्दा उठ गया.
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री बने प्रेम चंद बैरवा
भारतीय जनता पार्टी के नेता और दूदू से विधायक प्रेम चंद बैरवा ने राजस्थान में कैबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण की. वो राजस्थान के उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. उनके साथ ही बीजेपी ने दीया कुमारी को भी राज्य का डिप्टी सीएम बनाया है.
दीया कुमारी बनी राजस्थान की डिप्टी सीएम, ली कैबिनेट मंत्री की शपथ
विद्याधर नगर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक दीया कुमारी ने राजस्थान कैबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण की. दीया कुमारी राजस्थान की उप मुख्यमंत्री बनाई गई हैं. उनके साथ प्रेम चंद बैरवा को भी राजस्थान का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.
भजनलाल शर्मा बने मुख्यमंत्री, 33 साल बाद कोई ब्राह्मण बना राजस्थान का CM
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण कर ली है. सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा पहली बार ही विधानसभा पहुंचे हैं और पहली ही बार में बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया है. भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं और इस समाज से आने वाला कोई शख्स 33 साल बाद राजस्थान का मुख्यमंत्री बना है.
पीएम मोदी पहुंचे जयपुर, थोड़ी देर में शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं. 1 बजकर 5 मिनट पर भजनलाल शपथ लेंगे. उनके अलावा दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे.
भजनलाल के शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां कर ली गई हैं और अतिथी भी पहुंचने लगे हैं. तैयारियों के बीच से एक रोचक तस्वीर आई है, जिसमें दिख रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत भी पहुंचे. मंच पर बीजेपी नेताओं से मुस्कुराते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है.