Rajasthan CM Oath Taking Highlights: भजनलाल शर्मा बने मुख्यमंत्री, 33 साल बाद कोई ब्राह्मण बना राजस्थान का CM

Bhajan Lal Sharma Oath Taking Live: राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ग्रहण की. दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.

एबीपी लाइव Last Updated: 15 Dec 2023 01:11 PM
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री बने प्रेम चंद बैरवा

भारतीय जनता पार्टी के नेता और दूदू से विधायक प्रेम चंद बैरवा ने राजस्थान में कैबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण की. वो राजस्थान के उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. उनके साथ ही बीजेपी ने दीया कुमारी को भी राज्य का डिप्टी सीएम बनाया है. 

दीया कुमारी बनी राजस्थान की डिप्टी सीएम, ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

विद्याधर नगर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक दीया कुमारी ने राजस्थान कैबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण की. दीया कुमारी राजस्थान की उप मुख्यमंत्री बनाई गई हैं. उनके साथ प्रेम चंद बैरवा को भी राजस्थान का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. 

भजनलाल शर्मा बने मुख्यमंत्री, 33 साल बाद कोई ब्राह्मण बना राजस्थान का CM

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण कर ली है. सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा पहली बार ही विधानसभा पहुंचे हैं और पहली ही बार में बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया है. भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं और इस समाज से आने वाला कोई शख्स 33 साल बाद राजस्थान का मुख्यमंत्री बना है. 

पीएम मोदी पहुंचे जयपुर, थोड़ी देर में शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं. 1 बजकर 5 मिनट पर भजनलाल शपथ लेंगे. उनके अलावा दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे.

भजनलाल के शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां कर ली गई हैं और अतिथी भी पहुंचने लगे हैं. तैयारियों के बीच से एक रोचक तस्वीर आई है, जिसमें दिख रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत भी पहुंचे. मंच पर बीजेपी नेताओं से मुस्कुराते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है.

अमित शाह पहुंचे जयपुर, दोपहर 1 बजे सीएम की शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर दोपहर 1 बजे भजनलाल शर्मा शपथ ग्रहण करने वाले हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजस्थान के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर आएंगे.

MP के नए सीएम पहुंचे जयपुर, भजनलाल शर्मा को दी बधाई

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव भी राजस्थान के मुख्यमंत्री शपथ समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, राजस्थान सरकार का आज गठन होने जा रहा है. नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के विकास की नई इबारत लिखेंगे. मैं बाबा महाकाल की नगरी और सम्राट विक्रमादित्य के राज्य से आया हूं और हमें मालूम है की राजस्थान देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है और महाराणा की भूमि है. ये सुशासन के लिए पहचानी जाएगी. मैं अपने मित्र भजनलाल को बधाई देता हूं.

दोपहर 1 बजे होगा राजस्थान सीएम का शपथ समारोह

राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 1 बजे होगा. भारतीय जनता पार्टी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री राजस्तान सीएम भजनलाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंच चुके है. 

शपथ लेने से पहले भजन लाल ने माता-पिता के पैर धोकर लिया आशीर्वाद 

राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पहले भजन लाल शर्मा ने अपने माता पिता के पैर धोकर आशीर्वाद लिया. भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं और पहली ही बार में उन्हें बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुन लिया है. आज शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन भजन लाल का जन्मदिन भी है. ऐसे में समारोह में निकलने के पहले उन्होंने अपने माता पिता के पैर धोकर आशीर्वाद लिया.

शिंदे भी पहुंचे जयपुर, राजस्थान सीएम शपथ समारोह में होंगे शामिल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राजस्थान सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो भजन लाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हैं. शिंदे ने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस की गारंटी को नकार दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को चुना है. शिंदे का कहना है कि जनता ने 2024 में भी प्रधानमंत्री मोदी को चुनने का इरादा कर लिया है.

शपथ लेने से पहले गए मंदिर और गोशाला, फिर भजन लाल ने मीडिया से की ये बातचीत

भजन लाल शर्मा ने शपथ ग्रहण करने से पहले मंदिर में दर्शन किया और गोशाला भी गए. उन्होंने इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने संतों और अपने गुरू का आशीर्वाद लिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान अग्रणी प्रदेश हो इसकी उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है. भजन लाल शर्मा का कहना है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को लेकर राजस्थान में जाएंगे.

बर्थडे वाले दिन ही सीएम की शपथ लेंगे भजन लाल शर्मा

भजन लाल शर्मा आज सवा 11 बजे जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज यानी 15 दिसंबर को ही भजन लाल शर्मा का जन्मदिन भी है. वो अपने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

गोवा के मुख्यमंत्री भी पहुंचे भजन लाल के शपथ समारोह में

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी राजस्थान के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं. जयपुर पहुंचने के बाद सीएम सावंत ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे. सावंत ने नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को शुभकामना भी दी.

भजन के शपथ समारोह में शामिल होंगे रामभद्राचार्य महाराज, पहुंचे जयपुर

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के शपथ समारोह में जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी शामिल होंगे. वो समारोह में शामिल होने क लिए जयपुर पहुंच चुके हैं. भजन लाल शर्मा के अलावा दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे. उन्हें बीजेपी ने डिप्टी सीएम बनाया है.

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव भी राजस्थान सीएम शपथ समारोह में होंगे शामिल

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव भी राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर भोपाल से जयपुर के लिए रवाना होंगे.

कहां से विधायक हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री

भारतीय जनता पार्टी ने नए विधायकों को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्र पद पर जगह दी है. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और पहली बार ही विधानसभा पहुंच रहे हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री बनने वाली दिया कुमारी विद्याधरनगर और प्रेम चंद बैरवा दूदू से विधायक हैं. 

शपथ से पहले बैरवा ने गणेश मंदिर में टेका मत्था

राजस्थान का नए डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करने से पहले प्रेम चंद बैरवा ने जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा की और मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने न ही टिकट मिलने की उम्मीद थी और न ही ये पद मिलने की. उन्हें जो भी जिम्मेदारी पार्टी देगी वो उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि पिछले पांच साल में कांग्रेस ने राजस्थान को बहुत पीछे कर दिया और लोगों को छला है.  

11:15 पर अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ लेंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा राजधानी जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के कई कद्दावर नेता शिरकत करेंगे. 

एक हफ्ते का मंथन फिर बीजेपी ने बनाए सीएम और डिप्टी सीएम

राजस्थान में बंपर बहुमत पाने के बाद एक सप्ताह तक भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री पद पर मंथन हुआ. जिसके बाद बीते मंगलवार को भजन लाल शर्मा को विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री चुन लिया गया. उस बैठक में राजस्थान बीजेपी के विधायकों के अलावा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राजस्थान के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े मौजूद थे. बैठक में दो डिप्टी सीएम के नाम पर भी सहमति बनी और दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को चुना गया.

115 सीटें जीत बीजेपी बना रही है राजस्थान में सरकार

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आए, जिनमें भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान का रिवाज बरकरार रखते हुए बहुमत हासिल की और कांग्रेस की सत्ता से विदाई पर मुहर लगाई. राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 115 सीटें मिलीं, वहीं कांग्रेस के खाते में 69 सीटें गईं. 200 विधानसभा वाले राजस्थान में चुनाव से पहले करणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण 199 सीट पर ही चुनाव हुए थे.

बैकग्राउंड

Rajasthan CM Oath Ceremony Live: राजस्थान विधानसभा चुनाव में रिवाज बरकरार रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत हासिल की. बीजेपी ने जीत के बाद भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया. भजनलाल के अलावा बीजेपी ने राजस्थान में दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला भी लगाया. दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है. इन तीनों ही नेताओं ने शुक्रवार यानी 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. 


राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के नए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजस्थान के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हुए. रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हाल के बाहर हुए शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत भी शामिल हुए. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समरोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी शिरकती की और पूरे राजस्थान से कार्यकर्ता भी आए. 


हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को हराते हुए 199 विधानसभा सीटों में से 115 पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस पार्टी को महज 69 सीटें ही मिलीं. जीत के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर लंबा मंथन चला. हफ्ते भर की राजनीतिक उठा-पटक के बाद आखिरकार बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा का नाम मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया गया. उनके अलावा दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा का नाम डिप्टी सीएम के तौर पर चुना गया. इसबार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के ऐलान को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. आज यानी शुक्रवार को इस सस्पेंस से औपचारिक पर्दा उठ गया. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.