CNG Price in Rajasthan:  पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के कारण लोगों को काफी परेशानी, महंगाई बढ़ी और अपने घर के बजट में भी इसका असर हुआ. ऐसे में कई वाहन मालिकों ने अपने वाहनों को सीएनजी ( कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) में बदला तो कोई सीएनजी वाहन ही खरीद रहे हैं. लेकिन अब सीएनजी के भाव में भी भेदभाव चल रहा है. पड़ोसी राज्यों से तो ज्यादा राजस्थान में महंगा सीएनजी है ही लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि राजस्थान के जिलों में ही भाव में बड़ा अंतर है.


100 के करीब पहुंच रहा सीएनजी


हम सभी ने देखा है कि पेट्रोल डीजल ने देखते ही देखते शतक लगा दी, यानी कि कब 80-90 पर चल रहा था तो एक दम 100 से ऊपर 171-118 तक पहुंच गया. अब लगभग सीएनजी भी इस लाइन में चल रहा है. उदयपुर और चित्तौड़ में सीएनजी 93.95 रु. प्रति किलो बिक रही है. संभावना है कि यह भी 100 तक पहुंच सकती है. हालांकि पेट्रोल-डीजल की तुलना में सीएनजी की मांग कम है जिससे 100 तक पहुंचने में कुछ समय भी लग सकते है. 


ढाई माह में 10 रुपए बढ़ा भाव


उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव राज राजेश्वर जैन ने बताया कि पिछले ढाई महीने के दौरान सीएनजी के दाम 10 रुपए तक बढ़ चुके हैं. पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद पेट्रोलियम के भाव लगातार बढ़े हैं. इस दौरान 5 बार सीएनजी भी महंगी हुई है. इन्हीं तीन महीनों में पेट्रोल के दाम 118.85 रुपए और डीजल के दाम 101.67 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुके हैं. सीएनजी को पेट्रोल-डीजल के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन बढ़ती कीमतें इसके लिए झटका हैं.


50 किमी की दूरी में प्रति लीटर 12 रुपए का अंतर


हमने देखा है कि पेट्रोल-डीजल में 1-2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी होती है तो भी चिंता की लकीरें खिंच जाती है लेकिन सीएनजी में 50 किमी की दूरी में ही भाव में 12 रुपए का अंतर है. उदयपुर और राजसमन्द जिले में 50 किमी की दूरी है. राजसमन्द जिले में 79.38 रुपए प्रति लीटर है तो उदयपुर में 93.95 रुपए प्रति लीटर है. यहीं नहीं राजस्थान में सबसे ज्यादा महंगी सीएनजी उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिले में है. यही नहीं पड़ोसी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के साथ सीएनजी भी सबसे ज्यादा महंगी है.दिल्ली में 71.61 रुपए का भाव है.


महंगाई का यह कारण
डीलर्स एसोसिएशन ने बताया कि केंद्र ने सीएनजी सप्लाई के लिए जिलों के अनुसार अलग-अलग कंपनियों बांट रखा है. इसलिए हर जिले में कंपनियों की अलग-अलग दरें हैं. जैसे उदयपुर-चित्तौड़गढ़ में अदाणी की तरफ से सप्लाई है शेष अन्य जिलों में गुजरात गैस, टोरेंटो, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा सप्लाई की जा रही है.


सबसे महंगी अडाणी की है जिससे उदयपुर के लोगों को महंगी गैस लेना पड़ रही है. जबकि होना यह चाहिए कि जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के लिए सभी कंपनियां सभी जिलों में है उसी तरह सीएनजी के लिए भी सभी कंपनियां सभी जिलों में सप्लाई करने के लिए छूट देनी चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: Alwar में जन हुंकार रैली के जरिए कांग्रेस को घेरेगी BJP, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल


Rajasthan: जोधपुर के बाद भीलवाड़ा में तनाव, एक समुदाय के दो युवकों पर हमले के बाद आधी रात को बवाल