Kota Student News: राजस्थान के कोटा (Kota) से कोचिंग छात्रों के शहर छोड़कर जाने का क्रम लगातार जारी है. पढ़ाई का तनाव और अन्य कारणों से कोचिंग स्टूडेंट कोटा छोड़ रहे हैं. हालांकि, पुलिस अपनी सक्रियता दिखाते हुए कई बच्चों को ढूंढ निकाला है. पिछले कुछ महीनों में तीन से चार बच्चे कोटा छोड़कर दूसरे शहर चले गए थे, जिनको पुलिस ने खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया. ऐसे में इस बीच एक बार फिर नीट (NEET) की तैयारी कर रहे एक छात्र ने कोटा से कहीं और जाने की बात कही है.
कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहे गंगापुर जिले के बामनवास के 19 वर्षीय राजेंद्र मीणा घरवालों को मैसेज कर कहीं चले गए हैं. वहीं अब परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. विज्ञान नगर थानाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि राजेन्द्र के पिता जगदीश मीणा ने अपने बेटे की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है.
परिजनों के लिए छोड़ा मैसेज
छात्र ने अपने परिजनों को मैसेज किया और उसके बाद सिमकार्ड तोड़ दिया. इसके अलावा उसने अपना फोन भी बेच दिया. वहीं मैसेज में छात्र ने लिखा था कि 'वह घर छोड़कर जा रहा है. आगे की पढ़ाई उसे नहीं करनी है. अब वह अगले पांच साल के लिए घर से जा रहा है.' बताया जा रहा है कि छात्र ने परिजनों को यह भी बताया कि उसके पास आठ हजार रुपये हैं, उससे वह काम चला लेगा. उसके पास सब के नंबर हैं, अगर कोई जरूरत पड़ेगी तो वह कॉल कर लेगा.
राजेन्द्र ने मैसेज में आगे लिखा है कि मां से कह देना टेंशन मत लें मैं कोई गलत कदम नहीं उठाऊंगा. बता दें कि स्टूडेंट 6 मई से गायब है. इससे पहले एक बिहार के छात्र को केरल से ढूंढ कर लाया गया था. वहीं एक छात्रा को अमृतसर से दस्तयाब किया गया था. इससे पहले भी तीन-चार छात्रों को पुलिस ने दस्तयाब किया था.