Rajasthan Weather Today: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में सर्दी का कहर बढ़ गया है. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. वहीं राजस्थान में भी ठंड के प्रकोप से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शीतलहर के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में गिरावट जारी है. इस काड़के की सर्दी में लोग ठिठुर रहे हैं. हालांकि धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है.
राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम?
वहीं आज मंगलवार को राजस्थान में तापमान 7 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में आज तापमान न्यूनतम 7 और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं श्री गंगानगर में तापमान 5 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. चुरू की बात करें तो यहां का तापमान 2 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही सर्द हवाएं भी चलेंगी. वहीं बीकानेर का तापमान 4 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां भी सर्द हवाएं चलेंगी.
उदयपुर में न्यूनतम तापमान रहेगा 6 डिग्री
जैसलमेर में तापमान 8 से से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां मौसम साफ रहेगा. झील नगरी उदयपुर में तापमान 6 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं कोटा में तापमान 6 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं अजमेर में तापमान 7 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही यहां भी मौसम साफ बना रहेगा.
बता दें कि सोमवार सुबह चूरू में तापमान में गिरावट के चलते वाहनों पर और खेतों में बर्फ की परत जम गई. घना कोहरा भी देखा गया. चूरू जिले में सोमवार को न्यूनतम तापमान 0 डिग्री पर पहुंच गया.