Rajasthan Weather News: राजस्थान में शीतलहर शुरू हो गई है. जिसका बड़ा असर दिखाई पड़ने वाला है. खासकर उन क्षेत्रों में असर अधिक दिखने वाला है. शेखावटी क्षेत्र में  तापमान में उतार चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी दी गई है. राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर और अतिशीत लहर दर्ज की गई. राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. निम्नतम न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया.

कल राज्य में  एक दो स्थानों पर अतिशीत लहर व कुछ स्थानों पर शीतलहर दर्ज की गई थी. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. निम्नतम न्यूनतम तापमान -1.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया था. आगामी 5-6 दिन राज्य में शीतलहर और अति शीत लहर की स्थिति जारी रहेगी.

इन क्षेत्रों में कोई बदलाव नहीं
अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर इन संभागों में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. यहां पर मौसम स्थिर है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं भी बारिश नहीं है. पूर्वी राजस्थान के पिलानी में सबसे अधिक तापमान 27.9 रहा है. वहीँ, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 28.6 सेल्सियस रहा है. वहीँ पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, वनस्थली, कोटा में एक जैसा ही तापमान रहा है.

जयपुर में दिख रहा है असर
जयपुर में पिछले दो दिनों से मौसम पूरी तरह से बदल गया है. दिन का तापमान 25.3 रह रहा है. जिसका असर यहां के जनजीवन पर दिख रहा है. मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा का कहना है कि इस दौरान बहुत सावधानी की जरूरत है. बच्चों, बुजुर्गों को शीतलहर से बचने की हिदायत दी है. वरना नुकसान हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Jalore Weather: जालौर में ठंड से ठिठुर रहे लोग, सर्द हवाओं ने बढ़ा दी कनकनी, अलाव का ले रहे सहारा