Rajasthan News: जयपुर के राजस्थान कॉलेज (Rajasthan College) में नमाज पढ़ने से रोकने का मामला तूल पकड़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में नमाज पढ़ने के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. हालांकि, कांग्रेस से संबंधित संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने नमाज पढ़ने को सही ठहराया है. आपको बता दें कि एक शिक्षक और गार्ड ने कुछ छात्रों को नमाज पढ़ने से रोक दिया था. एनएसयूआई ने नमाज से रोकने वाले शिक्षक और गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कॉलेज में नमाज पढ़ने से रोकने का मामला गर्माया
दरअसल, शुक्रवार को राजस्थान कॉलेज परिसर में कुछ विद्यार्थी नमाज पढ़ रहे थे. लेकिन कॉलेज के एक ही एक शिक्षक और गार्ड ने उनको ऐसा करने से रोक दिया. इससे नमाज पढ़ रहे विद्यार्थी नाराज हो गए.
कॉलेज प्रशासन ने मामले को कराया शांत
हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने मामले को कुछ देर बाद शांत करा दिया. शनिवार दोपहर में एक बार फिर इस मुद्दे पर एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, जिसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक, नमाज को लेकर विवाद में ABVP और NSUI के बीच मारपीट की भी खबर है. वहीं ये भी जानकारी मिल रही है कि नमाज के विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया है.