Rajasthan Politics: सीएम पद को लेकर BJP में खींचतान! ज्ञानदेव आहूजा ने कहा- 'अब मुख्यमंत्री बनने का मोह छोड़ें वसुंधरा'
Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा (BJP) में अंदरूनी कलह एक बार फिर सामने आ गई है. भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने वसुंधरा राजे को सीएम नहीं बनने की सलाह दे डाली है.
Rajasthan Politics Conflict in BJP: राजस्थान में विधानसभा के चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) 2023 के अंत में होने हैं, लेकिन सियासी घमासान अभी से ही शुरू हो चुका है. अब हर राजनेता अपने आप को प्रोजेक्ट करने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के जन्मदिन से पहले प्रदेश भाजपा (BJP) में कलह सामने आ रही है. भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा (Gyan Dev Ahuja) ने वसुंधरा राजे को वापस सीएम नहीं बनने की बजाय केंद्र में मंत्री बनने की सलाह दे डाली है.
मुख्यमंत्री बनने का मोह त्याग देना चाहिए
ज्ञानदेव आहूजा ने वसुंधरा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि, 'राजे को मुख्यमंत्री बनने का मोह त्याग देना चाहिए. उन्हें राज्य के बजाय केंद्र में मंत्री बनने का प्रयास करना चाहिए और राजस्थान में युवा और अन्य किसी को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए.' अलवर के रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बयान जारी कर कहा कि, 'वसुंधरा राजे के समर्थकों से भी निवेदन करना चाहूंगा कि वो पूर्व मुख्यमंत्री को वापस मुख्यमंत्री बनाने की मुहिम की बजाय किसी नए व्यक्ति या नेता को भी अवसर दें. पार्टी में किसी प्रकार का मतभेद और मनभेद ना होकर सभी एकजुट हो अगली बार कांग्रेस की सत्ता को उखाड़ने का काम करें.'
सीएम पद को लेकर भाजपा में जारी है खींचतान
बताते चलें कि, ज्ञानदेव आहूजा अपने विवादास्पद बयान के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अपने इस बयान से उन्होंने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही खींचतान की तरफ खुले तौर पर इशारा कर दिया है. आहूजा का ये बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब राजे समर्थक आगामी 8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन बूंदी के केशोरायपाटन में भव्य तरह से मनाने की तैयारियां कर रहे हैं. आहूजा के इस बयान के बाद एक बार फिर भाजपा के भीतर चल रही नेताओं की गतिरोध अब सड़क पर आने लगा है.
ये भी पढ़ें: