Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कुल 33 नाम है. इस लिस्ट में कुल 9 महिलाओं को जगह मिली है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नाम हैं तो वहीं पिछली बार सांगानेर से चुनाव लड़ चुके पुष्पेंद्र भारद्वाज और मालवीयनगर से तीसरी बार डॉ अर्चना शर्मा को फिर मौक़ा मिल गया है. कांग्रेस ने सवाईमाधोपुर से दानिश अबरार को फिर मौक़ा दिया है. इस लिस्ट में विधायकों की संख्या अधिक है. सचिन पायलट के समर्थक विधायकों को जगह मिली है. यह लिस्ट भले ही पहली हो लेकिन इससे एक बड़ा संदेश दिया गया है. इससे गुटबाजी को नकारने का प्रयास किया गया है. इस लिस्ट में चर्चित चेहरे कई हैं. 


इन महिलाओं को मिली जगह 


विधायक कृष्णा पूनियां, रीता चौधरी, अर्चना शर्मा, ममता भूपेश, मंजू देवी, दिव्या मदेरणा, मनीषा पंवार, प्रीती शक्तावत, रमिला खेड़िया को टिकट मिला है. इस लिस्ट में दिव्या मदेरणा का नाम सबसे चर्चित है. दिव्या मदेरणा पिछले कई सालों में लगातार चर्चा में बनी रही हैं. वहीँ कृष्णा पूनियां को दोबारा फिर मौका मिला है. 


पायलट समर्थकों को टिकट 


इस लिस्ट में सचिन पायलट के समर्थक इंद्राज गुर्जर, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया को जगह मिली है. वहीँ सरकार पर कई बार हमला बोल चुकी दिव्या मदेरणा को भी जगह मिली है. इंद्राज गुर्जर को इस बार विराट नगर में सबसे मजबूत माना जा रहा है. मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया ने तो खुलकर पायलट का समर्थन किया था. हमेशा साथ साथ दिखते भी थे. 


विधायकों को फिर मिला मौक़ा 


अमित चाचाण, भंवर सिंह भाटी, कृष्णा पूनिया, सुजानगढ़- मनोज मेघवाल, रीता चौधरी, गोविंद सिंह डोटासरा, इंद्राज सिंह गुर्जर, टीकाराम जूली, ममता भूपेष, दानिश अबरार, सचिन पायलट, मुकेश भाकर, चेतन सिंह चौधरी, मंजू देवी, विजयपाल मिर्धा, रामनिवास गवारिया, दिव्या मदेरणा, अशोक गहलोत, मनीषा पनवार, महेंद्र विश्नोई, हरीश चौधरी, प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत, गणेश गोघरा, महेंद्र जीत सिंह मालवीया, रमिला खड़िया, रामलाल मीना, भीम सुदर्शन सिंह रावत, सीपी जोशी, अशोक चांदना का नाम शामिल है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Congress Candidates List: राजस्थान में कांग्रेस की उम्मीदवार सूची जारी, 33 कैंडिडेट को दिया टिकट, अशोक गहलोत और सचिन पायलट का नाम