Rajasthan Congress Block President List: राजस्थान कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्षों की एक और लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी है. इसके तहत 88 ब्लॉकों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यह लिस्ट जारी करते हुए ट्वीट किया, "राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 88 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस जिम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे."



कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर हुईं नियुक्तियां
बता दें, इससे पहले 4 जनवरी को ही कांग्रेस ने 100 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की थी. उल्लेखनीय है कि राजस्थान कांग्रेस में संगठन के स्तर पर कई जिलाध्यक्ष सहित बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की जानी हैं. नए प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने हाल ही में ये नियुक्तियां जल्दी किए जाने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि 26 जनवरी से पहले नए ब्लॉक अध्यक्षों के नाम का एलान हो जाना चाहिए. इसके बाद उनकी नियुक्ति की दो लिस्ट जारी की जा चुकी हैं. 


गौरतलब है कि पार्टी की ओर से जो पहली लिस्ट जारी की गई थी, उसमें साफ जाहिर था कि सीएम अशोक गहलोत के समर्थकों का दबदबा रहा. वहीं, सचिन पायलट कैंप के समर्थक नियुक्ति पाने में जरा पीछे रह गए हैं. पार्टी प्रभारी ने विधायकों की राह को तरजीह देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष चुने हैं. 


2 साल से अधिक समय से खाली थे ब्लॉक अध्यक्ष के पद
जानकारी के लिए बता दें कि करीब 2 साल से ज्यादा समय से ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति रुकी हुई थी. ऐसे में करीब 400 से ज्यादा ब्लॉक अध्यक्ष चुने जाने हैं. 4 जनवरी को जारी की गई पहली लिस्ट में 100 नामों का एलान हुआ और इसके बाद 6 जनवरी को आई दूसरी सूची में 88 ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त हुए.


यह भी पढ़ें: उदयपुर में रिलैक्स दिखे CM अशोक गहलोत, फतहसागर झील के किनारे मुंबइया बाजार में ली चाय की चुस्की