Rajasthan Leaders Appeal for Voting in Assembly Elections: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) और पंजाब (Punjab) सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का प्रभाव राजस्थान (Rajasthan) में देखने को मिल रहा है. सोमवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में शुरू हुए दूसरे दौर के मतदान के बीच राजस्थान के नेताओं ने भी स्थानीय लोगों से अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील की है. नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालकर उनके दाल की सरकार बनाने की अपील की है.
डबल इंजन सरकार को करें वोट
इसी क्रम में राजस्थान भाजपा के प्रदेशा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में विधानसभा सीटों के लिए हो रही वोटिंग के बीच अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ''उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है. प्रदेश के विकास और सभी के कल्याण के लिए काम करने वाली, सशक्त और स्थिर डबल इंजन सरकार को वोट करें.''
कांग्रेस को वोट, जुमलेबाजी पर चोट करें
राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज गुर्जर ने ट्वीट कर कहा कि, ''कांग्रेस को वोट करें और जुमलेबाजी पर चोट करें. आपका वोट आपके अपनों का भविष्य बदल सकता है, उत्तर प्रदेश को विकास की ओर ले जाने के लिए कांग्रेस को वोट करें सपोर्ट करें.''
दिग्गज नेताओं को सौंपी गई है जिम्मेदारी
गौरतलब है कि, भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान के अपने आधा दर्जन से अधिक दिग्गज नेताओं को इन राज्यों के चुनावों में बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इसे चुनावी जिम्मेदारी पाने वाले इन नेताओं के लिए पार्टी आलाकमान के सामने अपनी काबिलियत दिखाने के बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है और उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर भी कयास लगने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के जिन नेताओं को इन चुनावों में जिम्मेदारी सौंपी है उनमें केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र सिंह हैं. वहीं, राज्य में शासन कर रही कांग्रेस के कद्दावर हरीश चौधरी और जितेंद्र सिंह वो नेता हैं जिनपर इन चुनावों में बड़ा दारोमदार है.
ये भी पढ़ें: