राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में एक साथ अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थकों को साधने का काम किया गया है. कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) के आने से बगावत की कहानी थोड़ी कमजोर दिखने लगी है. ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति में पूरा ध्यान रखा गया है कि किसी को भी नाराजगी ना हो. राजस्थान में ढाई साल से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का इंतजार आज खत्म हुआ. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने 100 ब्लॉक अध्यक्ष पदों पर नियुक्ति की सूची जारी कर दी. ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति में गहलोत और पायलट दोनों गुटों के लोगों को खुश किया गया है.
300 ब्लॉक अध्यक्षों के पद अभी हैं खाली
ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद जिलाध्यक्षों का भी रास्ता साफ हो गया है. बताया जा रहा है कि इसी हफ्ते के आखिर में कांग्रेस जिलाध्यक्षों और बचे हुए 300 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी. राजस्थान में 400 ब्लॉक अध्यक्ष के पद हैं. अभी 300 पदों पर नियुक्ति नहीं हुई है.
गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 100 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस ज़िम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मज़बूत करेंगे.
सुखजिंदर सिंह रंधावा का भी आया ट्वीट
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी ट्विटर पर सभी नवनयुक्त ब्लॉक कमेटियों के अध्यक्षों को हार्दिक शुभकामना दी है. उन्होंने लिखा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी अपनी इस नयी ज़िम्मेदारी का पूरे समर्पण से निर्वहन कर पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे.
Ajmer News: राजस्थान में किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने माफ किया 318 करोड़ का बिजली बिल