Rajasthan Election 2023: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव राजस्थान के प्रभारी पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने कोटा के कांग्रेस नेता अनूप ठाकुर (Anup Thakur) को राजस्थान कांग्रेस का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है. ठाकुर की नियुक्ति से कोटा संभाग सहित प्रदेश में उनकी नियुक्ति से हर्ष है.
अनूप ठाकुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहित कई संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं. ठाकुर कांग्रेस में एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश महामंत्री युवा कांग्रेस कोटा के जिला अध्यक्ष, राजस्थान युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष, राजस्थान कांग्रेस सेवा दल के ऑर्गेनाइजर, आरटीसी और सेंट्रल जेल कमेटी के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वाचित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह पिछले 9 साल से कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता का कार्य देख रहे थे. संगठन ने लंबे अनुभव को देखते हुए उन्हें महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है.
पंकज मेहता के बीजेपी में जाने के बाद कोटा में कमजोर हुई थी कांग्रेस की कड़ी
अनूप ठाकुर कोटा दक्षिण विधानसभा से विधायक के टिकट की मांग कर रहे थे और चुनिंदा दो प्रत्याशियों में उनका नाम चल रहा था. लेकिन महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम को कोटा दक्षिण विधानसभा से टिकट दिया गया. उसके बाद अनूप ठाकुर ने पार्टी हित में काम करते हुए पूरे चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई. कोटा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष और प्रदेश महासचिव रहे पंकज मेहता के बीजेपी में शामिल होने के बाद कोटा संभाग में कांग्रेस को काफी झटका लगा था. उसे देखते हुए युवा चेहरे को महासचिव बनाया गया है.
मंजूर तंवर को बनाया सचिव
इसके साथ ही कोटा जिले में एक और बदलाव किया गया है. कांग्रेस के सचिव पद पर मंजूर तंवर को नियुक्त किया गया है. मंजूर तंवर भी कांग्रेस से टिकट से दावेदारी कर रहे थे लेकिन उन्हें भी टिकट नहीं मिला. ऐसे में पार्टी ने दोनों ही पदाधिकारी को तोहफा दिया है. पार्टी हित में काम करने का उन्हें यह तोहफा मिला है. वहीं मुस्लिम वर्ग को साधने का भी प्रयास किया गया है. मंजूर तंवर देहात कांग्रेस में प्रवक्ता रहे हैं साथ ही कांग्रेस के कई और भी पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: क्या राजस्थान में कोई तीसरी पार्टी बनेगी किंगमेकर, सपा-बसपा और AAP नतीजों पर डालेंगी असर?