Rajasthan Congress Campaign Committee: राजस्थान लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की कैंपेन कमेटी तैयार हो गई है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत 32 नेताओं के नाम शामिल हैं. 


कांग्रेस कैंपेन कमेटी की लिस्ट में अशोक गहलोत, सीपी जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, अशोक चांदना, रफीक खान, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, मोहन प्रकाश, हेमाराम चौधरी, हरीश चौधरी, जुबैर खान, शांति धारिवाल, रामलाल जाट, राजकुमार शर्मा, ममता भूपेश, अर्जुन सिंह बमनिया, शकुंतला रावत, दानिश अबरार, लखन मीना, इंदिरा मीना, डूंगरराम गेंडर, रतन देवासी, सुशीला डूड़ी, शिमला नायक, नीरज डेंगी, सुखराम बिश्नोई, संयम लोढ़ा, धर्मेंद्र राठौड़, दिनेश खोडानिया, राजेंद्र सोलंकी के नाम शामिल हैं. 






बड़े नेता चुनाव की दौड़ से दूर
राजस्थान में, जमीनी स्तर से शोर के बावजूद, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और जितेंद्र सिंह जैसे बड़े नेता चुनाव की दौड़ से दूर रहे हैं, जैसा कि 6 अप्रैल को टीओआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है. इससे कांग्रेस पार्टी के पास कम पर निर्भर रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. टीओआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस के जो वरिष्ठ नेता दूर रहे हैं, उन्होंने बड़े संगठनात्मक कर्तव्यों का हवाला दिया है.


कब होगा राजस्थान लोकसभा चुनाव
राजस्थान के सभी 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. इस चरण में 12 सीटों पर चुनाव होंगे. इनमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर और जयपुर ग्रामीण के अलावा अलवर, भरतपुर और करौली-धौलपुर के साथ नागौर लोकसभा सीट पर मतदान होंगे. इसी प्रकार दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राज्य के बाकी 13 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें: राजस्थान के लिए कांग्रेस की कैंपेन कमेटी तैयार, गहलोत-पायलट समेत इन नेताओं के नाम