Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद जल्द ही कांग्रेस की तीसरी लिस्ट आ सकती है. इससे पहले कांग्रेस अपनी दो सूचियों में 95 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है.
बैठक में ये नेता मौजूद
इस बैठक में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, गौरव गोगई (राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन) अमृता धवन, वीरेंद्र राठौड़, काजी निजामुद्दीन ( तीनों सह प्रभारी राजस्थान) मौजूद रहे. इस मीटिंग में शेष सीटों पर मंथन हुआ है.
बता दें कि कांग्रेस राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं अब तीसरी लिस्ट का इंतजार है. आज की बैठक के बाद 50-60 नामों की लिस्ट जारी हो सकती है. लेकिन इस बैठक में सभी 105 नामों पर बात फाइनल हो जाएगी. इसमें कई सीटें गठबंधन के लिए भी तय होगी. इसलिए पार्टी दो लिस्ट अभी और जारी कर सकती है. कुछ सीटों पर कांग्रेस अभी भी मंथन कर रही है. जहां पर तीन से चार दिनों में नाम जारी कर दिए जाएंगे. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को संकेत दे दिए गए हैं. जो वहां पर एक्टिव हैं. कांग्रेस से गठबंधन के लिए आरएलडी ने कई सीटों पर मांग की है. उसपर भी मंथन हो रहा है. यहां पर लिस्ट का इन्तजार और बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें