Rajasthan Congress Candidate List 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. जिसमें बीजेपी के 15 और कांग्रेस के 10 नामों की घोषणा हो चुकी है. अब कांग्रेस 15 नामों पर चर्चा कर रही है. जिसमें पार्टी की तरफ से फीडबैक लिया जा रहा है.


उसके साथ ही जयपुर से दिल्ली तक बड़े नेताओं से बातचीत भी की जा रही है. चूंकि, कांग्रेस की ओर से जारी हुई पहली लिस्ट में कई नामों पर अंदरखाने माहौल गरम है. इसलिए अब परिवारवाद और अन्य बातों पर चर्चा हो रही है. इसके साथ ही कई बड़े नामों पर चर्चा तेज है. 


वहीं, राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में भी 10 नामों पर मंथन तेज हो गई है. जिसमें कई बड़े नामों पर मुहर लगना बाकी है. ये वो सीटें हैं जिसपर बीजेपी पिछली बार लाखों वोटों से चुनाव जीती है.


राजस्थान में 15 सीटों पर कांग्रेस के बड़े नाम?


कांग्रेस ने अभी जिन 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें वैभव गहलोत के अलावा कोई बड़ा चेहरा नहीं है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अजमेर से सचिन पायलट को टिकट दिया जा सकता है. वहीं जयपुर ग्रामीण से मनीष यादव के नाम की चर्चा है.


जयपुर शहर से रघु शर्मा या प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया जा सकता है. कई महिला चेहरों को भी मैदान में उतारा जा सकता है. ज्यादातर सीटिंग एमएलए को मौका मिल सकता है. गोविन्द सिंह डोटासरा को भी सीकर से मैदान में उतारा जा सकता है. एक मुस्लिम चेहरे को भी मौक़ा दिए जाने की तैयारी है. दिल्ली में बैठक होने के बाद नामों पर मुहर लग सकती है.


राजस्थान की 10 सीटों पर बीजेपी का मंथन


राजस्थान लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी जिन 15 सीटों पर टिकट दिए हैं, उनमें तीनों केंद्रीय मंत्री के नाम शामिल हैं. अब सिर्फ सांसदों के नाम पर मंथन हो रहा है. जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, झुंझुनूं, टोंक-सवाईमाधोपुर, राजसमंद, गंगानगर, करौली-धौलपुर, भीलवाड़ा और अजमेर लोकसभा सीट के लिए अभी मंथन चल रहा है.


बीजेपी की तरफ से राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया जैसे कई दिग्गजों के नाम पर चर्चा हो रही है. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही दूसरी लिस्ट आने वाली है. जिसमें इन नामों पर चर्चा हो चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस ने CP जोशी के सामने इस चेहरे पर क्यों लगाया दांव? समझें- सियासी समीकरण