Congress Candidate List: राजस्थान की इन दो सीटों पर कांग्रेस ने बदले उम्मीदवार, सीपी जोशी को यहां से टिकट
Rajasthan Congress Candidate List 2024: पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकती थी. इस बार पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
Congress Candidate List: राजस्थान में कांग्रेस ने दो सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. राजसमंद लोकसभा सीट से सुदर्शन रावत की जगह दामोदर गुर्जर को टिकट दिया है. वहीं भीलवाड़ा सीट से दामोदर गुर्जर की जगह सीनियर सेना औऱ पूर्व स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी को टिकट दिया है.
बता दें कि राजस्थान में दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार (28 मार्च) से चल रही है. अब तक 10 प्रत्याशियों ने 20 नामांकन पेश किए हैं. पांच लोकसभा सीटों के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ है.
आगामी 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान
आगामी 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अब तक बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक दो प्रत्याशियों ने पांच नामांकन प्रस्तुत किए हैं. उदयपुर और अजमेर में एक-एक प्रत्याशी ने चार-चार नामांकन भरे हैं.
भीलवाड़ा और राजसमंद से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी ने दाखिल किया पर्चा
भीलवाड़ा में अब तक दो प्रत्याशी दो नामांकन पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं. जालौर, चित्तौड़गढ़ और कोटा में एक-एक प्रत्याशी ने एक-एक नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार को अजमेर से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से बहुजन समाज पार्टी के नीरू राम कापड़ी और भीलवाड़ा से बहुजन मुक्ति पार्टी के मोतीलाल सिंघानिया ने नामांकन पत्र दाखिल किए.
आचार संहिता लागू होने से अब तक 2,124 से ज्यादा शिकायत दर्ज
राजस्थान में निर्वाचन आयोग के ‘सी विजिल’ ऐप पर आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक प्रदेश भर में 2,124 शिकायत दर्ज की गई हैं. इनमें से 752 शिकायतों का उचित समय पर निस्तारण कर दिया गया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक राज्य में 2,124 शिकायत दर्ज की गई हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से 752 शिकायतों का तय समय में निस्तारण कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त 2,124 शिकायतों में से 752 शिकायतों को निर्वाचन अधिकारियों ने सही पाया और उनका तय समयसीमा में निस्तारण किया गया.
Lok Sabha Election 2024: एमपी में लोकसभा चुनाव में महिलाओं को टिकट दिए जाने पर सियासत, बीजेपी-कांग्रेस के ये हैं दावे