Rajasthan Congress Candidate List 2024:  मेवाड़ की राजसमंद सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हुए सुदर्शन सिंह रावत द्वारा टिकट लौटाने ही हुई किरकिरी का डेमेज कंट्रोल किया है. भीलवाड़ा से घोषित हुए प्रत्याशी दामोदर गुर्जर को राजसमंद सीट से प्रत्याशी बनाया है. वहीं मेवाड़ में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को भीलवाड़ा टिकट दिया गया है.


पिछले लोकसभा चुनाव में भी दिया कुमारी के सामने कांग्रेस ने यहां गुर्जर समाज से देवकीनंदन गुर्जर को खड़ा किया था. अब चर्चाएं हैं कि रावत राजपूत समाज कैंडिडेट सुदर्शन सिंह द्वारा टिकट लौटने के बाद कांग्रेस दामोदर गुर्जर के रूप ने ओबीसी चेहरा क्यों लेकर आई.


राजसमंद में 20 लाख के करीब वोट

राजसमंद लोकसभा सीट मेवाड़ की महत्वपूर्ण सीट हैं. इसमें आठ विधानसभा आती हैं. जातिगत आधार पर देखे तो यहां ओबीसी का पलड़ा भारी है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीट में करीब 20 लाख वोटर्स हैं, जिसमें से करीबन आधे ओबीसी वोटर्स है. रावत राजपूत करीब साढ़े तीन लाख वोटर है, इनके बाद करीब सवा दो लाख, जाट दो लाख, कुमावत डेढ़ लाख, ब्राम्हण डेढ़ लाख, वैश्य एक लाख, गुर्जर 50 हजार सहित अन्य है. लोकसभा मे राजसमंद, नाथद्वारा, भीम, कुंभलगढ़, ब्यावर, मेड़ता, डेगाना, जेतारण विधानसभा सीट है जहां सभी ओबीसी ज्यादा हैं.

 

यह है स्थिति

राजसमंद सीट के पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो वर्ष 2009 में परिसीमन के बाद ने मेवाड़ और मारवाड़ को जोड़कर इस सीट को बनाया गया. इसमें आठ विधानसभा हैं और वर्तमान स्थिति की बात करे तो यहां सभी आठों विधायक बीजेपी के हैं. पिछले लोकसभा चुनावों के रिकॉर्ड की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस ने यहां ओबीसी चेहरे उतारे लेकिन वह हारे.

 

साल 2009 में बीजेपी ने रामा सिंह रावत को लेकिन यह हारे और कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत जीते. वर्ष 2014 में बीजेपी में हरी ओम सिंह राठौड़ को टिकट दिया और कांग्रेस ने रिपीट करते हुए गोपाल सिंह शेखावत को मौका दिया. यहां बीजेपी के हरिओम सिंह जीते. पिछले चुनाव में बीजेपी की दिया कुमारी जीती और कांग्रेस के ओबीसी चेहरे देवकी नंदन गुर्जर हारे.

 

ये भी पढ़ें