राजस्थान में कांग्रेस और आरएलपी का हुआ गठबंधन, हनुमान बेनीवाल की पार्टी को दी ये सीट
Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. हनुमान बेनीवाल इंडिया गठबंधन में शामिल हो गए हैं.
RLP Congress Alliance: राजस्थान में कांग्रेस और आरएलपी (Rashtriya Loktantrik Party) का गठबंधन हो गया है. इस बात की पुष्टि कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में हुई. इस लिस्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने राजस्थान की नागौर सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के लिए छोड़ी है.
कांग्रेस ने राजस्थान के करौली सीट पर भजनलाल यादव को टिकट दिया गया है. वहीं, जयपुर रूरल से अनिल चोपड़ा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस और आरएलपी के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा शुरू हुई थी. हालांकि, पार्टी के कुछ नेताओं ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई.
हालांकि, पिछले दिनों न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि राजस्थान के पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान गठबंधन पर अपना विरोध व्यक्त किया. हालांकि गठबंधन के पक्ष के नेताओं का कहना था कि कांग्रेस को गठबंधन से फायदा होगा.
हनुमान बेनीवाल ने क्या कहा?
गठबंधन में शामिल होने के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए हमने एक कदम बढ़ाया और एक कदम कांग्रेस पार्टी ने बढ़ाया और उसी के परिणामस्वरूप आज नागौर लोकसभा की सीट इंडिया गठबंधन में आरएलपी को दी गई है!
उन्होंने कहा, ''इसके लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार की तरफ से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी का बहुत - बहुत धन्यवाद.''
देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए हमने एक कदम बढ़ाया और एक कदम कांग्रेस पार्टी ने बढ़ाया और उसी के परिणामस्वरूप आज नागौर लोक सभा की सीट इंडिया गठबंधन में @RLPINDIAorg को दी गई है !इसके लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार की तरफ से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 23, 2024
बीजेपी से तोड़ लिया था गठबंधन
अक्टूबर 2018 में हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बनाई. इसके बाद उन्होंने 2019 में बीजेपी के साथ गठबंधन किया और नागौर सीट पर जीत दर्ज की. हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ लिया. इसके बाद उन्होंने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रेवंत राम को हराकर जीत दर्ज की.
राजस्थान में कब होगा लोकसभा चुनाव?
बता दें कि राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे. राज्य में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. वहीं, 4 जून को चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं.
ये भी पढ़ें-