Rajasthan Congress Candidate List: कांग्रेस ने राजस्थान में तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 19 नाम शामिल किए गए हैं. कोटा संभाग की बात करें तो कोटा संभाग में एक टिकट बूंदी जिले में दिया गया है तो दूसरा उम्मीदवार बारां जिले से घोषित किया गया है. इससे पूर्व कोटा में दो और टिकट पूर्व में दिए जा चुके हैं जिसमें अंता विधानसभा सीट से प्रमोद जैन भाया और हिंडोली से अशोक चांदना को उम्मीदवार बनाया गया है. यह दोनों ही मंत्री है.


शांति धारीवाल को तीसरी लिस्ट में भी नहीं मिली जगह


तीसरी लिस्ट में शांति धारीवाल को टिकट नहीं मिलने से कोटा शहर में हलचल तेज हो गई है. राजस्थान के सबसे कद्दावर नेता कहे जाने वाले यू डी एच मंत्री शांति धारीवाल का नाम भी शामिल नहीं है. कोटा संभाग में 17 विधानसभा हैं जिसमें चार जिले आते हैं. चार जिलों में कांग्रेस ने बारां में इससे पूर्व प्रमोद जैन भाया का टिकट फाइनल किया था, वही बूंदी जिले के हिंडोली से अशोक चांदना का टिकट फाइनल किया था. बाकी अभी किसी भी अन्य विधानसभाओं पर घोषणा नहीं की गई है, जिसमें झालावाड़ में तो कांग्रेस ने अभी तक एक भी टिकट नहीं दिए हैं.


कोटा शहर में एक भी टिकट नहीं मिला


कोटा जिले में 6 विधानसभा आती है, जिसमें कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, रामगंजमंडी, सांगोद, पीपल्दा, लाडपुरा शामिल है. इन 6 विधानसभा में भी एक भी टिकट कांग्रेस ने किसी को भी नहीं दिया है. धारीवाल का टिकट नहीं दिए जाने के पीछे आला कमान की नाराजगी बताई जा रही है. 


जातिगत समीकरण का खेल जारी


इस लिस्ट में 6 सुरक्षित सीटों पर उन्हीं उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है जो पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं. ज्यादातर विधायक हैं. 4 मीणा, एक गुर्जर, एक मुस्लिम, तीन ब्राह्मण, तीन जाट, चार दलित और एक कुम्हार को अवसर दिया गया है. कांग्रेस सभी जातियों को साधने का प्रयास कर रही है. अभी तक आई हुई लिस्ट में सभी चेहरों उन सभी गुटों उन सभी जातियों को साधा जा रहा है जो कांग्रेस के हिसाब से पहले भी बेहतर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: विधानसभा चुनाव में खालिस्तान की एंट्री! हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर लिखे गए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे