Congress Candidate List: जालौर से टिकट मिलने पर आई वैभव गहलोत की प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले पूर्व सीएम के बेटे
Rajasthan Congress Candidate List: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को इस बार कांग्रेस ने जालोर से टिकट दिया है. जबकि पिछली बार उन्हें जोधपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया था.
![Congress Candidate List: जालौर से टिकट मिलने पर आई वैभव गहलोत की प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले पूर्व सीएम के बेटे Rajasthan Congress Candidate List Vaibhav Gehlot claimed victory of Congress Congress Candidate List: जालौर से टिकट मिलने पर आई वैभव गहलोत की प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले पूर्व सीएम के बेटे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/1a67737ca67576e1b64a730c78c45ac41710167902624129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Congress Candidate List 2024: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में राजस्थान के 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इस बार राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को कांग्रेस ने जालौर से प्रत्याशी बनाया है. वहीं टिकट मिलने के बाद वैभव गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस राजस्थान में बेहतर प्रदर्शन करेगी. साथ ही उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर भी निशाना साधा है.
जालौर से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने पर वैभव गहलोत ने कहा, "मुझे लगता है कि राजस्थान की 25 सीटों पर हमारा परिणा अच्छा रहेगा. जहां तक जालौर का सवाल है, हम निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और हमें जनता और कार्यकर्ताओं से प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं कि 15 साल तक यहां बीजेपी का सांसद रहने के बावजूद इस क्षेत्र को केंद्र की योजनाओं का उतना लाभ नहीं मिला, जितना मिलना चाहिए था.''
#WATCH | On being fielded by Congress from Jalore (Rajasthan) for Lok Sabha elections 2024, Vaibhav Gehlot says, "I think we will have a good result on the 25 seats in Rajasthan. As far as Jalore is concerned, we have been visiting the constituency. We have been getting responses… pic.twitter.com/bOXlHejlnJ
— ANI (@ANI) March 13, 2024
बता दें कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत को जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 274440 वोटों से चुनाव हराया था. गजेंद्र सिंह शेखावत को जहां 788888 वोट मिले थे, वहीं वैभव गहलोत को 514448 वोट ही हासिल हुए थे.
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जालौर सीट से रतन देवासी को अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि उन्हें यहां से बीजेपी के देवाजी पटेल ने हरा दिया था. वहीं अब जालौर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर दांव आजमाया है.
ये भी पढ़ें
राजस्थान में कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों का एलान, वैभव गहलोत को यहां से मिला टिकट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)