Congress Candidates list: राजस्थान के लिए कांग्रेस ने जारी की 4 उम्मीदवारों की लिस्ट, ओम बिरला के सामने इन्हें दिया टिकट
Rajasthan Congress Candidates list: होली के जश्न के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में चार राजस्थान के प्रत्याशियों के ऐलान किए गए हैं.
Rajasthan Congress Candidates list: कांग्रेस ने अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है. पांच उम्मीदवारों की इस लिस्ट में चार राजस्थान के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने इस लिस्ट में अजमेर से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉक्टर दामोदर गुर्जर वहीं ओम बिरला के सामने कोटा से प्रह्लाद गुंजल को टिकट दिया है.
बता दें कि प्रह्लाद गुंजल हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उनका मुकाबला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से होगा. कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को तीसरी बार बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है. बिरला इससे पूर्व तीन बार विधायक रह चुके हैं. तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट से प्रहलाद गुर्जर को उनके सामने उतारा है. प्रहलाद गुर्जर का सीधा टक्कर बीजेपी प्रत्याशी और कोटा सीट से मौजूदा सांसद ओम बिरला से है.
Congress releases the sixth list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/rOump3WGto
— ANI (@ANI) March 25, 2024
कांग्रेस ने काटा सविता मीणा का टिकट
कांग्रेस पार्टी की तरफ से दौसा लोकसभा सीट से मुरारी मीणा को उम्मीदवार घोषित किया गया है. 2019 में दौसा सीट से मुरारी लाल मीणा की पत्नी सविता मीणा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस बार पार्टी की तरफ से सविता मीणा का टिकट काट दिया गया है और उनके पति मुरारी मीणा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
जयपुर सीट से काटा सुनील शर्मा का टिकट
कांग्रेस पार्टी की तरफ रविवार (24 मार्च) को ही उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की गई थी. इस लिस्ट में राजस्थान की दो लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था. राजस्थान में जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया गया है.
पार्टी की तरफ से जयपुर सीट से सुनील शर्मा का टिकट काट दिया गया था. उनकी जगह पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया था कि नफरत से जिनता नाता है उसका कांग्रेस से कोई रिश्ता नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें: RLP Candidate List: नागौर सीट से RLP ने किया उम्मीदवार का ऐलान, क्या बोले हनुमान बेनीवाल?