(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान में सचिन पायलट और वैभव गहलोत को टिकट दे सकती है कांग्रेस, ये है संभावित दावेदार
Rajasthan Congress Candidates List: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुटी है. इस बार के चुनाव में पार्टी बड़े चेहरों को मैदान में उतारने के मूड में है.
Congress Candidates Probable List: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है. इस बीच कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं. इसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं.
सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट को टोंक-सवाई माधोपुर सीट से पार्टी उम्मीदवार बना सकती है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. सचिन पायलट टोंक से ही विधायक हैं.
इन नेताओं को मिल सकता है टिकट
सूत्रों ने बताया कि जयपुर/भीलवाड़ा से सीपी जोशी, कोटा-बूंदी से शांति धारीवाल, अलवर से भंवर जितेंद्र सिंह, झुंझुन से बृजेंद्र ओला, सीकर से गोविंद सिंह डोटासरा और बाड़मेर से हरीश चौधरी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
सीपी जोशी को हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में नाथद्वार सीट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कोटा उत्तर विधानसभा सीट से शांति धारीवाल को जीत मिली थी.
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ से विधायक हैं, वहीं पूर्व मंत्री बृजेंद्र ओला झुंझुन से विधायक हैं. हरीश चौधरी बायतु विधानसभा सीट से विधायक हैं.
इन नामों पर अंतिम मुहर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में गुरुवार (7 फरवरी) को लग सकती है.
जालोर का दौरा कर रहे हैं वैभव गहलोत
वैभव गहलोत टिकट को लेकर अटकलों के बीच लगातार जालोर का दौरा कर रहे हैं. जालोर से बीजेपी ने लुंबाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.
आज लोकसभा चुनाव 2024 से संदर्भित बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान जालोर व सिरोही के अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/eP2tsYCQsd
— Vaibhav Gehlot (@VaibhavGehlot80) March 5, 2024
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. इनमें से दो फरवरी को बीजेपी 15 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है. बाकी की 10 सीटों पर पार्टी जल्द की कैंडिडेट का ऐलान कर सकती है.