Rajasthan Congress Candidates List: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजस्थान की दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. करौली सीट पर भजनलाल यादव को टिकट दिया गया है. वहीं, जयपुर रूरल से अनिल चोपड़ा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा, नागौर सीट कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी रालोप के लिए छोड़ी है.


इसी के साथ कांग्रेस कुल 19 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जिसमें से एक पर आरएलपी को मौका दिया है. अब 6 सीटों के लिए कांग्रेस को अपने प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करना है.






जानकारी के लिए बता दें कि 21 मार्च गुरुवार को कांग्रेस ने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में राजस्थान की 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया था. वहीं, चौथी अब फिर से तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में प्रदेश की 10 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान किया था. ऐसे में 25 लोकसभा सीटों वाले राजस्थान की 19 सीटों से अपने पत्ते खोल दिए हैं. 


राजस्थान में दो चरण में होंगे लोकसभा चुनाव


मालूम हो, चुनाव आयोग ने राजस्थान में दो चरण में मतदान संपन्न कराने का फैसला लिया है. पहला चरण 19 अप्रैल को है, जिसमें 12 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है, जिसमें 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके बाद चार जून को सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा और नतीजों की घोषणा की जाएगी. उम्मीद है मार्च के ही महीने में सभी पार्टियां अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर देंगी. 


यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस और आरएलपी का हुआ गठबंधन, हनुमान बेनीवाल की पार्टी को दी ये सीट