Rajasthan Congress Candidates List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता को उदयपुर से टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस ने मानवेंद्र सिंह को सिवाना से उम्मीदवार बनाया है. अब तक पार्टी कुल 151 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है.


कांग्रेस ने धौलपुर जिले के भसेड़ी विधानसभा से संजय कुमार जाटव को बनाया प्रत्याशी है. वर्तमान विधायक व एससी आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काट दिया है. संजय जाटव को कांग्रेस ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था. वहीं अब उन्हें पार्टी विधायकी का चुनाव लड़वाने जा रही है.


 






 


मानवेंद्र सिंह की सीट बदली
कांग्रेस ने इस बार जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह की सीट बदल दी है. पार्टी ने मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर की सिवाना सीट से टिकट दिया है. पिछली बार मानवेंद्र को कांग्रेस ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के सामने झालावाड़ की झालरापाटन सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं इस बार उन्हें सिवाना से प्रत्याशी बनाया है.



गौरव वल्लभ का ताराचंद जैन से मुकाबला
वहीं इस लिस्ट में उदयपुर से गौरव वल्लभ को टिकट दिया है. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के ताराचंद जैन से होगा. ताराचंद जैन के राजनीतिक करियर की बात करें तो 1967 से संघ में कार्यरत हैं. वर्ष 1977 ने उदयपुर लोकसभा सीट में बीजेपी के चुनाव प्रभारी रहे हैं. वर्ष 1978 में भारतीय जनता युवा मुर्चा, जिला कोषाध्यक्ष, वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी जिला कोषाध्यक्ष उदयपुर, 1985 में लोकसभा में मेवाड़ क्षेत्र के प्रभारी,  1991 भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष पद पर रह चुके है. 


भाजपा उदयपुर देहात (तीन) कार्यकाल 1991 से 2000 तक रहे. ताराचंद जैन उदयपुर शहर विधानसभा सीट से 4 बार लगातार विधायक रहे और वर्तमान में असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के करीबी माना जाता है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election: सचिन पायलट की 5 साल में दोगुनी हुई संपत्ति, बेटों से भी कम रखते हैं कैश, जानें- हलफनामे से और क्या पता चला