Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के कुछ दिन रह गए हैं और प्रत्याशियों के नामांकन की शुरुआत भी हो चुकी है. हालांकि प्रत्याशियों की सूची अभी तक जारी हो रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की तरफ से मंगलवार को 56 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. जिसमें मेवाड़ और वागड़ यानी उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग में 11 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि वागड़ में सरपंच को मौका दिया है. मेवाड़ की सबसे हॉट और प्रमुख उदयपुर शहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को पैराशूट के रूप में उतारा है. बड़ी बात यह की चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से अब तक घोषित किया गया है.


उदयपुर जिला के प्रत्याशी


उदयपुर जिले में घोषित तीन प्रत्याशियों की बात की तो उदयपुर शहर से गौरव वल्लभ को उतारा है. वह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और पिछले दो माह से उदयपुर में रहकर अपनी पकड़ बनाने में जुटे हैं. उदयपुर ग्रामीण विधानसभा की बात करें तो कांग्रेस ने फिर उसी परिवार से प्रत्याशी चुना है जो पिछले कई चुनाव से लड़ रहे हैं. यहां प्रत्याशी विवेक कटारा को बनाया जो पिछला चुनाव हार चुके हैं. वहीं गोगुंदा विधानसभा में एक बार विधायक रहने के बाद दो बार से हार रहे मांगीलाल गरासिया को मौका दिया है 


वागड़ में नए चेहरे को दिया मौका


वागड़ में यानी डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में तीन शेष रहे प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बड़ी बात यह है की तीनो ही सीटों पर जाए चेहरे हो लाया गया है. इसमें आसपुर विधानसभा से राजेश रोत को टिकट दिया है. राजेश डूंगरपुर जिले के कहारी ग्राम पंचायत से सरपंच है. वहीं सागवाड़ा से कैलाश कुमार भील को मौका दिया जो नए चेहरे हैं. यह भी जिले की छाणी ग्राम पंचायत से सरपंच हैं. वहीं बांसवाड़ा जिलेके गढ़ी विधानसभा से शंकर लाल चरपोटा को टिकट दिया है जो नया चेहरा हैं. शंकरलाल पंचायत समिति सदस्य रह चुके है. 


चित्तौड़गढ़ जिला से तीन प्रत्याशी घोषित


यहां से तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. इसमें कपासन सीट से शंकरलाल बैरवा को टिकट दिया जो पहले विधायक रह चुके हैं. बेगू से विधायक राजेंद्र बिधूड़ी को रिपीट किया. बड़ी सादड़ी से नया चेहरा डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट को नए चेहरे के रूप ने मौका दिया है.


राजसमंद जिला से दो प्रत्याशी घोषित


राजसमंद जिले से दो प्रत्याशी घोषित किए है. इसमें कुंभलगढ़ सर से योगेंद्र सिंह परमार को टिकट दिया. पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इनके पिता गणेश सिंह विधायक है और पहले भी चुनाव लड़ चुके है. राजसमंद सीट से नारायण सिंह भाटी को टिकट दिया है जो पिछला चुनाव हार चुके थे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Congress Candidates List: क्या शांति धारीवाल से नाराज है आलाकमान? अब तक टिकट नहीं मिलने से उठे सवाल