Rajasthan Congress Candidates List: क्या शांति धारीवाल से नाराज है आलाकमान? अब तक टिकट नहीं मिलने से उठे सवाल
Rajasthan Congress Candidate Fourth List: कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में बूंदी विधानसभा से हरिमोहन शर्मा को जबकि सांगोद विधानसभा से भानु प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है. कोटा संभाग से इसमें 6 नाम को शामिल किया गया है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस चौथी लिस्ट में भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का नाम नहीं आया है, जिससे कोटा में कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है. इसके साथ ही लाडपुरा पीपल्दा, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, और रामगंजमंडी से प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं.
नए चेहरों के साथ बुजुर्गों को भी मिली जगह
बूंदी विधानसभा क्षेत्र से हरिमोहन शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि सांगोद विधानसभा से भानु प्रताप सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है. इसके साथ ही छबड़ा विधानसभा क्षेत्र से करण सिंह राठौड़ पूर्व विधायक को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं डग विधानसभा सीट पर चेतराज गहलोत को प्रत्याशी बनाया गया है. खानपुर विधानसभा से सुरेश गुर्जर एवं मनोहर थाना क्षेत्र से नेमीचंद मीणा को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
शांति धारीवाल का नाम नहीं आने से कोटा के कार्यकर्ताओं में मायूसी
हाडोती संभाग में 17 विधानसभा में से कांग्रेस में अपनी चौथी सूची में 6 नाम को शामिल किया गया है. लंबे समय से इस सूची का इंतजार किया जा रहा था. कोटा से कद्दावर नेता शांति धारीवाल का नाम भी इस सूची में नहीं आने से कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है. आला कमान को की गई टिप्पणी एवं सरकार में 80 विधायकों का इस्तीफा दिलवाया जाने के मामले में नाराज चल रहा आला कमान इस बार भी सख्त रूप में नजर आया और उन्होंने इस चौथी सूची में भी कोटा से कद्दावर नेता और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का नाम शामिल नहीं किया गया. आलकमान ने स्पष्ट रूप से यह भी संदेश दिया कि कांग्रेस से बड़ा कोई भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कुलदीप हत्याकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 50 हजार का इनामी बदमाश था अरुण फौजी