Rajasthan Congress Candidates List:  राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें कांग्रेस ने जयपुर सीट पर उम्मीदवार बदल दिया है. सुनील शर्मा की जगह पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया गया है.


दौसा सीट से मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है.  सुनील शर्मा का टिकट काटे जाने के बाद कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने एक्स पर खुशी जताई.


क्या बोली कांग्रेस?


उन्होंने लिखा, ''कांग्रेस की पांचवी सूची के सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. विशेष तौर पर जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बनाये जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार. नफरत से जिनका नाता है, उनका कांग्रेस से कोई रिश्ता नही हो सकता.. संदेश साफ है.''






बता दें कि सुनील शर्मा ने टिकट मिलने के बाद खाचरियावास से 22 मार्च (शुक्रवार) को मुलाकात की थी. खाचरियावास ने एक्स पर लिखा, ''जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुनील शर्मा जी ने आवास पर भेंट की.'' अब सुनील शर्मा की जगह खाचरियावास को ही उम्मीदवार बनाया गया है.


क्यों हुआ विवाद?


सुनील शर्मा को टिकट मिलने के साथ ही आरोप लगने लगे कि ये 'द जयपुर डायलॉग्स' मंच से जुड़े हैं. इस मंच को लेकर दावा किया जाता रहा है कि यहां से कांग्रेस पार्टी का मजाक उड़ाया जाता है. शर्मा को टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी नाराजगी जताई. उन्होंने एक्स पर लिखा, "24 अकबर तक जाने वाली सड़क पर चलते समय उनमें दिव्य बदलाव हो गया होगा. ये उस वक्त का उनका एक ट्वीट है, जब उन्होंने मुझपर हमला किया था."




कौन हैं प्रताप सिंह खाचरियावास?


राजस्थान की सिविल लाइन्स से दो बार विधायक रहे प्रताप सिंह को 2023 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. प्रताप सिंह खाचरियावास पार्टी का सार्वजनिक मंचों पर मजबूती से पक्ष रखते रहे हैं.


इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस ने जयपुर ग्रामीण सीट पर अनिल चोपड़ा और करौली धौलपुर (अनुसूचित जाति आरक्षित) सीट पर भजनलाल जाटव को उम्मीदवार बनाया.


कांग्रेस ने महाराष्ट्र की एक सीट पर उतारा प्रत्याशी, चंदरपुर से इन्हें दिया टिकट