Rajasthan Congress List: सचिन पायलट के इस करीबी विधायक का कटा टिकट, लोकसभा के प्रत्याशी को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार
Rajasthan Congress Candidates List: राजस्थान कांग्रेस की चौथी लिस्ट में कई नाम हैरान करने वाले हैं. जबकि कई ऐसे चर्चित नाम हैं जिनका टिकट काट दिया गया है.
Rajasthan Congress Candidates List: राजस्थान कांग्रेस ने आज प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कांग्रेस ने कई विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कई दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं पार्टी ने कई चर्चित नेताओं का टिकट काट दिया है. इसमें सबसे पहला नाम है सचिन पायलट खेमे के माने जाने वाले खिलाड़ी लाल बैरवा का.
कांग्रेस ने धौलपुर जिले के भसेड़ी विधानसभा से संजय कुमार जाटव को बनाया प्रत्याशी है. वर्तमान विधायक व एससी आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काट दिया है. संजय जाटव को कांग्रेस ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था. वहीं अब उन्हें पार्टी विधायकी का चुनाव लड़वाने जा रही है.
किशनगढ़ से विकास चौधरी को दिया टिकट
वहीं इस लिस्ट में कांग्रेस ने किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी के मुकाबले विकास चौधरी को टिकट दिया है. विकास चौधरी भागीरथ चौधरी को टिकट मिलने से नाराज थे. इसके बाद उन्होंने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी. अब कांग्रेस ने उन्हें किशनगढ़ से अपना उम्मीदवार बना दिया है. माना जा रहा है कि इस सीट पर काफी रोचक मुकाबला हो सकता है.
मानवेंद्र सिंह को सिवाना से मिला टिकट
वहीं कांग्रेस ने इस बार जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह की सीट बदल दी है. पार्टी ने मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर की सिवाना सीट से टिकट दिया है. पिछली बार मानवेंद्र को कांग्रेस ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के सामने झालावाड़ की झालरापाटन सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं इस बार उन्हें सिवाना से प्रत्याशी बनाया है.
तीन लिस्ट में जारी किए थे 95 नाम
बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी तीन सूचियों में 95 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. वहीं अब चौथी लिस्ट में पार्टी ने 56 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें