Rajasthan Congress List: कांग्रेस की चौथी सूची में नहीं बदला 'रिवाज', 56 प्रत्याशियों की लिस्ट में 7 महिलाओं को टिकट, 85 साल के अमीन को भी मौका
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस 56 उम्मीदवारों की सूची में ज्यादातर नाम ऐसे हैं जिनकी चर्चा पहले से थी.
Rajasthan Congress Candidates List: कांग्रेस की चौथी लिस्ट में टिकट पाने वालों को देखकर यह साफ हो रहा है कि पिछ्ला ही नाम रिपीट हो गया है. यहां तक की सबसे बुजुर्ग नेताओं में शिव विधानसभा सीट से विधायक अमीन खान को टिकट दिया गया है. वहीं बूंदी से हरिमोहन शर्मा को भी टिकट दिया गया है. ये दो चेहरे ऐसे हैं जो सबसे उम्रदराज हैं. जिसमें अमीन खान की उम्र 85 साल के पार है तो वहीं हरिमोहन शर्मा भी 75 साल की उम्र पार कर चुके हैं.
इस लिस्ट में सात महिलाओं को भी मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही 8 विधायकों के टिकट कटे हैं. बसपा के विधायक रहे जोगेंद्र अवाना को भी टिकट मिला है. किशनगढ़ से विकास चौधरी को मैदान में उतार दिया गया है. विकास को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस ने मौका दे दिया है.
इन विधायकों के कटे हैं टिकट
गंगानगर विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार गौड़, तिजारा से दुर्रू मियां को टिकट नहीं दिया गया है, जबकि यहां से बसपा से विधायक संदीप यादव को मौका नहीं मिला है. अलवर की राजगढ़ से जौहरी लाल मीणा, कठूमर से बाबूलाल बैरवा, भसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा, बिलाड़ा से हीराराम मेघवाल, सांगोद से भरत सिंह कुंदनपुर और हिंडौन से भरोसी लाल यादव का टिकट काटा गया है.
इन महिलाओं को मिला टिकट
अनूपगढ़ सुरक्षित सीट से शिमला देवी नायक, कठूमर से संजना जाटव, हिंडौन से अनिता जाटव, बामनवास से इंदिरा मीणा, अजमेर दक्षिण से द्रोपदी कोली, भोपालगढ़ से गीता बरवार, जालोर से रमीला मेघवाल को टिकट दिया गया है.
उम्रदराज और अन्य दल को प्राथमिकता
शिव विधान सभा सीट से विधायक अमीन खान की उम्र 85 साल से अधिक है. उन्होंने कहा था कि ये मेरा आखिरी चुनाव है. इसके बाद उनके टिकट कटने की अटकलें लगने लगी थी. मगर उन्हें टिकट दे दिया गया है. बूंदी विधान सभा सीट पर पिछले कई चुनाव से कांग्रेस लगातार हार रही है. मगर, 75 साल से अधिक उम्र के हरिमोहन शर्मा को फिर टिकट मिल गया है. नदबई से जोगेंद्र अवाना को टिकट मिला है. जो बसपा से विधायक रहे है. विकास चौधरी को मौका दिया दिया गया है.
ये भी पढ़ें