Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) आज शाम जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे. उनका एयरपोर्ट (Airport) पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए जमकर नारे लगाए. इस दौरान आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट से निकलकर सीधे प्रदेश अध्यक्ष सीधे सर्किट हाउस पहुंचे. यहां पर रात्रि विश्राम कर वे जोधपुर में ही करेंगे.
क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष
यहां से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुबह बाड़मेर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकलेंगे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का यह बजट ऐतिहासिक बजट है. पूरे प्रदेश में जश्न मनाया जा रहा है. वहीं केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधते हुए उन्होंने हमला बोला.
केंद्र सरकार पर बोला हमला
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी देश में पांच राज्यों के चुनाव हो रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई जा रही है. निश्चित तौर पर मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि 10 मार्च के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ेगी. वहीं केंद्र सरकार ने आठ सालों में ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे महंगाई व बेरोजगारी को कम किया जा सके.
बजट पर क्या दी प्रतिक्रिया
राज्य सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का यह बजट बनाया गया है. खासतौर से सभी वर्ग को देखते हुए और सभी लोगों से राय लेकर ही बनाया गया है. पुरानी पेंशन लागू करना हो या बिजली मुफ्त व सब्सिडी की योजना चिरंजीवी बीमा योजना की राशि पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख कैशलस करना. यह सभी हमारे मास्टर स्ट्रोक हैं. पुराने पेंशन योजना की मांग पूरे देश में की जा रही थी. लेकिन हमने किया है यह कोई नहीं कर सकता था, जो हमारी सरकार ने किया है.
कृषि बजट पर क्या बोले
कृषि बजट की अलग से हमने पहले घोषणा की थी. लेकिन उससे पहले किसी अन्य राज्य ने अलग से कृषि बजट घोषणा कर दी. हम दूसरे नंबर पर हैं लेकिन हमारे कृषि बजट से किसानों को बहुत राहत मिलेगी. बिजली के बिलों में छूट दी गई है. वहीं सब्सिडी भी दी गई है राजस्थान की जनता के लिए यह भी बहुत ऐतिहासिक कदम है.
क्या है मास्टर स्ट्रोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15वीं विधान सभा में बजट की घोषणा की. पुरानी पेंशन योजना लागू करना, बिजली मुफ्त व सब्सिडी की योजना, चिरंजीवी बीमा योजना पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख के कैशलेस इलाज होगा. अन्य कई मुद्दों को मास्टर स्ट्रोक बता रहै है. वहीं विपक्ष तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चुनावी बजट व थोथा बजट बता रहै है.
ये भी पढ़ें-