Rajasthan Politics: राजस्थान में एक तरफ जहां चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी की सरकार बन गई और दो दिन के लिए विधानसभा का सत्र भी चला. इसमें कुछ विधायकों को छोड़कर सभी ने शपथ ग्रहण कर लिया है, लेकिन रोचक बात यह है कि अभी तक विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल नहीं हो पाया है. हालांकि, सचिन पायलट, हरीश चौधरी और राजेंद्र पारीक का नाम चल रहा है.


सूत्रों का कहना है कि यहां से एक लाइन का प्रस्ताव पास करके दिल्ली भेज दिया गया है, जहां से फैसला होना है. अब पेंच यह फंस गया है कि छह महीने में लोकसभा का चुनाव है और ऐसे में यहां पर बीजेपी सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में है. इसी लिहाज से यहां पर कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के नाम का चुनाव करना चाह रही है, जिसपर मामला पेंचीदा हो गया है. 


पांच दिसंबर को हुई थी बैठक 


चुनाव परिणाम आने के बाद पांच दिसंबर को जयपुर में विधायक दल की बैठक हुई थी. जहां पर कांग्रेस के रिवाज के मुताबिक़ एक लाइन का प्रस्ताव पास कर दिया गया है. अब दिल्ली से मामला फाइनल होगा. कांग्रेस विधानसभा में इस बार जाट के अलावा कई जातियों पर विचार कर रही है. सचिन पायलट और राजेंद्र पारीक पर कांग्रेस दांव लगाना चाह रही है. वहीं कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में युवाओं पर फोकस किया है. यहां भी इसी तरह के चेहरों पर फोकस करने पर विचार कर रही है. 


डोटासरा और पायलट सोशल मीडिया पर छाए 


विधानसभा सदस्य पद की शपथ ग्रहण के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और सचिन पायलट चर्चा में हैं, क्योंकि गोविन्द सिंह डोटासरा ने शपथ के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोला था. हालांकि, सचिन पायलट ने अपने चिरपरचित अंदाज में ही विधानसभा अध्यक्ष को बधाई दी है. सोशल मीडिया पर इन दोनों नेताओं के शपथ ग्रहण के वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. 



ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: सरकार बदलते ही आसान हुई कोटा एयरपोर्ट बनाने की राह, ओम बिरला ने मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश