Gehlot vs Pilot: सचिन पायलट की गांधी परिवार से बढ़ रही नजदीकी, इसलिए बैचेन हो रहे गहलोत! सता रहा यह डर
Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यह डर सता रहा है कि कहीं उनकी कुर्सी न खिसक जाए. इसलिए वह लगातार कोशिश में हैं कि आलाकमान को साबित कर पाएं कि उनसे बेहतर कोई नहीं.
Rajasthan Congress Crisis: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के सचिन पायलट (Sachin Pilot) को गद्दार कहने के बाद सर्दी में सियासत गर्मा गई है. गहलोत ने पहली बार पायलट पर इतना बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है. गहलोत ने यह आरोप मंगलवार को पाली (Pali) शहर में लगाया था जिसका वीडियो गुरुवार को सामने आया. वीडियो सामने आते ही सूबे के साथ पूरे देश की राजनीति में इस बयान की चर्चा हाेने लगी और बवाल मच गया. विपक्ष गहलोत को टारगेट करने लगा है. पायलट ने भी पलटवार किया है. इस बीच सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी है कि सूबे में शांत हो रहे माहौल के बीच गहलोत ने एक बार फिर बड़ा बवाल क्यों किया?
गांधी परिवार के करीबी हैं गहलोत
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बीते कुछ समय से राजस्थान की सियासत में उठे बवंडर से अशोक गहलोत को कुर्सी खिसकने का खतरा लग रहा है. यही वजह है कि वह आलाकमान की नजर में खुद को दूसरों से बेहतर साबित करने में लगे हैं. मौका मिलने पर गांधी परिवार की तारीफ करने से भी नहीं चूकते. वे खुद को गांधी परिवार का करीबी मानते हैं. गहलोत यह भी कह चुके हैं कि गांधी परिवार का दिल से सम्मान करते हैं. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में भी गहलोत लगातार सक्रिय रहे हैं. अब यात्रा राजस्थान आने वाली है. इसे लेकर गहलोत तैयारियों में जुटे हैं.
क्या यह है बैचेनी की वजह?
भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आने से पहले सचिन पायलट की सक्रियता भी बढ़ गई. वे भी लगातार यात्रा को लेकर अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं. अन्य प्रांतों से गुजर रही यात्रा में भी शामिल हुए हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. माना जा रहा है कि पायलट की गांधी परिवार से बढ़ती इन्हीं नजदीकियों की वजह से गहलोत को अपने हाथ से सत्ता जाने का डर सता रहा है. शायद वे मानने लगे हैं कि यदि पायलट इसी तरह राहुल-प्रियंका के करीब रहे तो उन्हें सत्ता सौंप देंगे. यह भी जगजाहिर है कि राहुल और प्रियंका दोनों की पहली पसंद युवा है. हमेशा से ही वे युवाओं को आगे बढ़ाने के पक्षधर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हो रही यह चर्चा
गहलोत और पायलट के बीच फिर से शुरू हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर भी नई चर्चा शुरू हो गई है. यह चर्चा कांग्रेस की पुरानी पीढ़ी (Old Generation) और नई पीढ़ी (New Generation) को लेकर हो रही है. नेताओं के समर्थक अपने विचारों के साथ तस्वीरें साझा कर रहे हैं. एक तस्वीरें में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और साेनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ अशोक गहलोत हैं तो दूसरी तस्वीर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सचिन पायलट हैं.
यह भी पढ़ें: Gehlot vs Pilot: पायलट पर क्यों फटे गहलोत, पहली बार सचिन ने अशोक को दिखाई आंख...पढ़िए इनसाइड स्टोरी