Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस (Congress) सरकार और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच घमासान एक बार फिर शुरू हो गया है. अपनी ही सरकार के खिलाफ पायलट ने मोर्चा खोल दिया है. ऐसे हालात में कई कयास लगाए जा रहे हैं. एक सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या पायलट के लिए बीजेपी (BJP) के दरवाजे खुले हैं.


इसी सवाल का जवाब चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) सांसद और बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (C. P. Joshi) ने उदयपुर (Udaipur) में दिया. दरअसल, सीपी जोशी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को पहली बार उदयपुर-राजसमन्द दौरे पर आए. उन्होंने संभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और मेवाड़ की 28 सीटों की रणनीति पर चर्चा की. सीपी जोशी सुबह उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वो मावली के उस गांव पहुंचे, जहां 9 साल की बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या कर दी गई थी.


सीपी जोशी ने की मीडिया से की बात
यहां सीपी जोशी बच्ची के माता- पिता और उनके परिजनों से मिले. साथ ही मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत  करते हुए उन्होंने राजस्थान में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सरकार को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा "राजस्थान के ऐसे हालात हो गए कि अखबार खोलो और महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ जाती हैं." उन्होंने बालोतरा में हुई घटना का जिक्र करते हुए सरकार की बड़ी लापरवाही बताई.


पायलट के सवाल पर दिया ये जवाब 
उन्होंने कहा " जब से कांग्रेस सरकार में आई तब से किसानों और युवाओं की धोखा दिया है. उन्होंने कहा किसानों और युवाओं को धोखा दोगे तो फलीभूत नहीं हो पाओगे. सरकार में आने के बाद वो सभी काम भूल गए जिनके आधार पर वो सरकार में आए थे. हालात ऐसे हैं कि किसान कर्ज में आत्महत्या कर रहे हैं. उनकी जमीन कुर्क हो रही है. युवा बेरोजगारी के कारण खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है. इनकी बद्दुआएं सरकार को लगी हैं. निश्चित रूप से इस सरकार की बुरी दशा होने वाली है." मीडिया से बातचीत के दौरान सवाल पूछा गया कि क्या बीजेपी में सचिन पायलट के लिए दरवाजे खुले हुए हैं. इस पर सीपी जोशी ने मुस्कुराते हुए कहा कि समय आने पर पता चल जाएगा.


Rajasthan Politics: हरीश चौधरी ने क्यों कहा- सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं, सीबीआई जांच पर कहा...