Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस और जाट नेताओं में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की राजस्थान से निकलते ही नेताओं की बयानबाजी खुलकर सामने आने लगी है. पाली जिले के पूर्व कांग्रेस सांसद बद्रीराम जाखड़ ने बायतू कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत, वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने उन्हें उंगली पकड़कर राजनीति में उठाया था. आज उनको ऐसा नहीं कहना ताहिए था. 


बायतू विधायक ने कहा था कि तीसरी पार्टी सीएम अशोक गहलोत की प्रायोजित है. इसपर बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी ने हरीश चौधरी को क्या नहीं दिया. पंजाब का प्रभारी बनाया, महासचिव बनाया, कैबिनेट मंत्री बनाया और आज ऐसी गलत बात करते हैं, उनको यह शोभा नहीं देता.


'हरीश चौधरी ने कहा था अशोक गहलोत जैसा अच्छा नेता नहीं'
बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि साल 2004 में अशोक गहलोत ने हरीश चौधरी और मुझे दोनों को टिकट दिया था. मैं हरीश चौधरी के प्रचार के लिए गया था. उस दौरान हरीश चौधरी ने मुझे कहा था कि अशोक गहलोत जैसा कोई नहीं है. हम दोनों को टिकट दिया है. हमारा हमेशा साथ देते हैं. ऐसा बोलने वाला अब यह बोल रहा है. यह उनको शोभा नहीं देता है. वह कांग्रेस छोड़कर नहीं जाएंगे कांग्रेस में ही रहेंगे.


'दिव्या मदेरणा क्या दूध की धुली हुई हैं?'
पूर्व कांग्रेस सांसद ने कहा कि दिव्या मदेरणा जो बोल रही हैं, वह बिल्कुल गलत बोल है. वह कांग्रेस में होते हुए भी कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रही हैं. दिव्या मदेरणा खुद क्या दूध की धुली हुई हैं? उन्होंने कहा कि वह जो भी बोल रही हैं, सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए है. जब लीला मदेरणा को जिला प्रमुख बनाया, तब अशोक गहलोत अच्छे थे और मंत्री नहीं बनाया गया तो अशोक गहलोत खराब हो गए. 


कांग्रेस नेता ने कहा कि जब लीला मदेरणा को जिला प्रमुख बनाया गया था, उस समय किसको वोट दिया था? अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बन रहे थे. उस दौरान परसराम मदेरणा कहां थे? वो मेरे बहुत करीबी थे. मैं उनके साथ कमरे में बैठा हुआ था. तो परसराम मदेरणा ने मुझे कहा कि यह भैरोसह कैसे सरकार चला रहा है. सारा बजट तो मास्टर खा गए. यह अशोक गहलोत की सरकार 3 महीने से ज्यादा नहीं चलेगी.


'राजस्थान का जाट कांग्रेस के साथ है, हमेशा रहेगा'
राजस्थान का जाट पहले भी कांग्रेस के साथ था और आज भी कांग्रेस के साथ हैं. अशोक गहलोत के खिलाफ जाटों में किसी तरह की नाराजगी नहीं है. इससे पहले  मदेरणा ने भी कहा था कि जाटों के सारे वोट हमारे पीछे मिलते हैं. जाट समाज के वोट कांग्रेस को दिए जाते हैं और कांग्रेस के साथ हमेशा जाट समाज खड़ा रहता है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Congress: सचिन पायलट के मंच पर आते ही वहां से चले गए कांग्रेस पदाधिकारी? आपसी फूट की दिखी झलक