Rajasthan Congress Crisis: अब कांग्रेस के पूर्व सांसद ने सचिन पायलट को लेकर कर दी टिप्पणी, कहा- अभी बहुत उम्र बाकी है
पूर्व सांसद रघुवीर मीणा बुधवार को जोधपुर में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के खत्म होने के बाद पार्टी में हुई अनुशासनहीनता पर कार्रवाई की होगी. इस समय रघुवीर मीणा स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य हैं.
Jodhpur News: पूर्व सांसद रघुवीर मीणा (Raghuveer Meena) बुधवार को जोधपुर निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. सांसद ने सर्किट हाउस में एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि कुछ लोग हैं, जो मीडिया में बने रहने और अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए ऊल-जलूल बयान दे रहे हैं. ये वह लोग हैं जो अपने आप को पार्टी से बड़ा समझते हैं. बहुत ही ज्यादा महत्वाकांक्षी हैं. उनको संयम रखने की जरूरत है.
सचिन पायलट पर कसा तंज
स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार है. हमारे चुने गए विधायक भी हैं. विधानसभा चुनाव में इस बार टिकट देने से पहले पूरा फीडबैक लिया जाएगा. जो लोग इसका विरोध करेंगे उनका टिकट भी कट सकता है और नए चेहरे को भी मौका मिलेगा. भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आ रही है. इस यात्रा के बीच आने वाला यह पहला प्रदेश है. जहां पर हमारी पार्टी की सरकार है और इस यात्रा में शामिल होने के लिए युवाओं में खासतौर से एक जोश है. अभी पार्टी भारत जोड़ो यात्रा को सफल करने में जुटी हुई है. पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने सचिन पायलट को लेकर कहा कि वह युवा नेता हैं. महत्वाकांक्षी भी हैं, जिसके चलते उन्होंने 2020 में ऐसा कदम उठाया. उनको बहुत जल्दबाजी थी.
सचिन पायलट ने प्रदेश अध्यक्ष होते हुए बयान जारी किया था कि राजस्थान की सरकार अल्पमत में है. यह बहुत बड़ी अनुशासनहीनता थी. वो युवा नेता है. अभी उनकी बहुत उम्र बाकी है. शांति और संयम से काम करेंगे, तो पार्टी खुद जिम्मेदारी देती है. उनको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि हम सबके लिए पार्टी बड़ी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी होने के बाद पूर्व में पार्टी में अनुशासनहीनता की हाईकमान की और से कार्रवाई विचाराधीन है. जिस पर हाईकमान का फैसला भारत जोड़ो यात्रा के पूरा होने के बाद आएगा.
कौन हैं रघुवीर मीणा
रघुवीर मीणा राजस्थान की राजनीति की वो नेता है. जो सरपंच चुनाव से होते हुए विधानसभा और लोकसभा तक पहुंचे. 1988 में रघुवीर मीणा उदयपुर जिले की शारदा तहसील में आने वाली ग्राम पंचायत खरबर के सरपंच बने थे. उसके बाद 5 बार विधायक रह चुके हैं. और एक बार सांसद बने, एक बार मंत्री भी बने, दो बार सीडब्ल्यूसी के सदस्य रहे. मौजूदा समय में सीडब्ल्यूसी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य हैं. जयपुर में हुई केसी वेणुगोपाल की मीटिंग में भी शामिल हुए थे.