Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट के अनशन के समर्थन में एक छोटी बच्ची का फोटो वायरल, इस नेता ने भी किया ट्वीट
Rajasthan Politics: राजधानी जयपुर में मंगलवार को होने वाले सचिन पायलट के अनशन के समर्थन में कई नेताओं और आम लोगों के पोस्ट सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं.
Rajasthan Politics: राजस्थान में सियासी माहौल गर्म है. अब सबकी नजरें मंगलवार को सचिन पायलट के अनशन पर टिकी हैं. कितने लोग और कौन-कौन प्रमुख लोग आ सकते हैं. इससे पहले सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही सचिन पायलट ट्रेंड में हैं. ट्विटर पर सचिन पायलट ट्रेंडिंग कर रहे हैं. अलग-अलग तरीके से लोग अपना समर्थन दे रहे हैं. इसबीच एक छोटी सी बच्ची की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उसके हाथ मे तख्ती है और उसपर समर्थन की बात लिखी गई है. वहीं पायलट समर्थक कई अन्य ने भी जयपुर में अनशन में शामिल होने की बात लिखी है. अलग-अलग क्षेत्रों से सोशल मीडिया पर कल के अनशन में शामिल होने की बात लिखी जा रही है.
अनशन के समर्थन में ट्वीट
कांग्रेस पूर्व सचिव सुशील आसोपा ने ट्वीट किया है कि 11 अप्रैल मंगलवार "शहीद स्मारक एम आई रोड" जयपुर सचिन पायलट का एक दिन का अनशन क्यों? वसुंधरा राजे के उन भ्रष्टाचार और घोटालों की जांच हो जिनके आरोप सीएम गहलोत, पायलट ने विपक्ष में रहते लगाए. मुद्दा सही है तो आप भी आएं, हम आएंगे.
बच्ची का फोटो वायरल
ट्विटर पर आई उस बच्ची की तस्वीर में उसके हाथ में स्लेट है, जिसमे लिखा गया है "11 अप्रैल को जयपुर में होने वाले अनशन में अधिक से अधिक संख्या में लोग पधारें. भालू बच्चा. इसी तरीके कई बार पोस्टर और वीडियो सामने आ रहे हैं."
समर्थक बोलने को तैयार नहीं
वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट के समर्थक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. उनके सोशल मीडिया पर अनशन से संबंधित कोई अपडेट नहीं है. कल जब उन्होंने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो वहां भी कोई इस मसले पर बोलने को तैयार नहीं दिखा. सभी को मंगलवार का इंतजार है. हालांकि, अंदरखाने तैयारी हो रही है.
ये भी पढ़ें