Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में करीब सात महीने का वक्त बचा है, लेकिन इससे पहले ही प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर अपनी सरकार को आड़े हाथों लेने के बाद सचिन पायलट ने सीएम गहलोत के खिलाफ एक नई जंग छेड़ दी है. इसके बाद सियासी हल्कों में कई तरह के सवालों ने जन्म ले लिया है. कुछ लोगों ने ये भी सवाल किया है कि क्या सचिन पायलट ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर चल पड़े हैं?


सिंधिया ने भी दी सड़क पर उतरने की चेतावनी
दरअसल, ये सवाल इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि साल 2020 में मार्च के महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही कमलनाथ सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया था, उन्होंने कहा था जनता की मांगे पूरी नहीं होने पर वे सड़क पर उतरेंगे. इसके जवाब में कमलनाथ ने कहा था अगर उन्हें उतरना है तो उतर जाएं. इसके बाद से उनके पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, वहीं 10 मार्च 2020 की सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए और उनके समर्थक विधायकों के जरिए कमलनाथ सरकार गिर गई और मध्य प्रदेश में एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान की सरकार आ गई.


पायलट ने फूंका 'बगावत का बिगुल'
वहीं अब राजस्थान में सचिन पायलट के सुर भी सरकार के खिलाफ कहीं न कहीं सिंधिया की तरह ही उठने लगे हैं. सचिन पायलट ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए, साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन करने की भी चेतावनी दी. 


'सरकार ने मजबूती से नहीं की कार्रवाई'
सचिन पायलट ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर भ्रष्टाचार के मामले में  कार्रवाई नहीं की गई तो वह गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ खान घोटाले के साथ ही ललित मोदी कांड पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार ने मजबूती से एक्शन नहीं लिया है.


'पहले पार्टी के अंदर उठाना चाहिए था मुद्दा'
वहीं गहलोत सरकार पर इस आरोप के बाद राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट पर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि इस तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस करना उचित नहीं है. पायलट को पहले पार्टी के अंदर इस मुद्दे को उठाना चाहिए था. रंधावा ने ये भी कहा कि मेरे प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट के साथ 20 बैठकें हुईं, लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं उठाया.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: पायलट के वार के 7 घंटे बाद आया कांग्रेस का बयान, कहा- 'गहलोत सरकार कर रही अच्छा काम'